20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toll Tax Free: टोल टैक्स पूरी तरह खत्म, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Toll Tax Free: एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है और मुंबई में प्रवेश करने वाले हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स समाप्त करने की घोषणा की है.

Toll Tax Free: महाराष्ट्र में कुछ दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रवेश करने वाले हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स समाप्त करने की घोषणा की है. उन्होंने मुंबई में प्रवेश के लिए सभी 5 टोल बूथ पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स पूरी तरह समाप्त करने की सोमवार को घोषणा की.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स सोमवार मध्यरात्रि से समाप्त किया जाएगा. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भी दुख जताया और इस संबंध में एक शोक प्रस्ताव पारित किया.

हल्के वाहनों की श्रेणी के बारे में जानें

हल्के मोटर वाहनों को लेकर ये फैसला लिया गया है. इसमें कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन आदि आते हैं. यानी आज रात 12 बजे के बाद मुंबई आने वाली कारों और टैक्सियों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. इन्हें इससे राहत मिल जाएगी.

Read Also : कल से सफर होगा महंगा, झारखंड के टोल प्लाजा में पांच से 20 रुपये तक बढ़ा टैक्स

वाहन चालकों कितने रुपये बचेंगे?

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि मुंबई में इंट्री के समय दहिसर टोल, आनंद नगर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड समेत 5 टोल प्लाजा थे जिनपर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते थे. ये 2026 तक लागू था. करीब 3.5 लाख वाहनों का आना जाना इससे होता है. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें