21 दिसंबर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर लगेगा टोल, जानिए आपके जेब पर कितना भारी पड़ने वाला है टैक्स

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(MORTH) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 21 दिसंबर से टोल टैक्स लेने का निर्णय लिया है. जानिए कहां कितना टोल टैक्स चुकाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 1:46 PM

Delhi-Meerut Expressway Toll Tax: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(MORTH) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 21 दिसंबर से टोल टैक्स लेने का निर्णय लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप मेरठ और सराय काले खां के बीच कार, जीप या किसी दूसरी गाड़ी से सफर करते हैं तो आपको 140 रुपए टोल टैक्स चुकाने होंगे. बता दें यह पूरी तरह से फास्टटैग(Fastag) से संचालित होगा. इस एक्सप्रेस वे पर बने टोल के ट्रायल की प्रक्रिया हो चुकी है. इस एक्सप्रेस वे को 1 अप्रैल 2021 से ही सार्वजनिक रुप से खोल दिया गया था.

कहां कैसे चुकाने होंगे टोल टैक्स

अगर आप कार से सफर कर रहे हैं और रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाते हैं तो सराय काले खां तक 35 रुपए, इंदिरापुरम तक 50 रुपए, डूडाहेड़ा तक 30 रुपए, डासना तक 15 रुपए, भोजपुर तक 25 रुपए और मेरठ तक 45 रुपए टोल टैक्स के रुप में चुकाने होंगे. मेरठ से भोजपुर तक 20 रुपए, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपए, डासना तक 60 रुपए, डूडाहेड़ा तक 75 रुपए और इंदिरापुरम तक 95 रुपए टोल टैक्स भरने होंगे.

Also Read: Weather Forecast: अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं
हल्की कॉमर्शियल गाड़ियों पर कितना टोल टैक्स

हल्के कॉमर्शियल या हल्के माल वाहक गाड़ियों में सराय काले खां और मेरठ के बीच 225 रुपए टॉल टैक्स के रुप में चुकाने होंगे. बस और ट्रक के लिए मेरठ औऱ सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि मेरठ और दिल्ली के बीच सफर करते हुए अधिकतम टोल टैक्स की सीमा 900 रुपए तय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version