Loading election data...

Tomato Price: टमाटर फिर हुआ ‘लाल’, कीमत 150 रुपये के पार, कोलकाता में सबसे अधिक रेट

देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | July 4, 2023 10:29 PM

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को लगातार झटका लग रहा है. टमाटर की कीमत रॉकेट की गति से बढ़ती जा रही है. देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150 रुपये के पार पहुंच चुकी है. भाव बढ़ने से घरों की रसोई से टमाटर गायब होती जा रही है.

कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक

देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. महानगरों में, टमाटर की खुदरा कीमतें 58-148 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में थीं. कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक यानी 148 रुपये प्रति किलो तथा मुंबई में सबसे कम यानी 58 रुपये प्रति किलो थी.

दिल्ली में टमाटर 100 रुपये के पार

दिल्ली में टमाटर की कीमत 110 रुपये हो गयी है, तो चेन्नई में टमाटर 117 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 83.29 रुपये प्रति किलो था. जिसका मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलो था. आंकड़ों से पता चलता है कि टमाटर की सबसे अधिक कीमत 155 रुपये प्रति किलो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानीय विक्रेता गुणवत्ता और इलाके के आधार पर 120-140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं.

Also Read: टमाटर हुआ ‘ज्यादा लाल’, जानें कब कम होगी कीमत

अगले 15 दिनों में टमाटर की कीमत कम होने की संभावना

पिछले दो सप्ताह में उत्पादक राज्यों से आपूर्ति बाधित हुई है, जहां टमाटर की तोड़ाई और इसका परिवहन प्रभावित हुआ है. सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी मामला है और इस समय कीमतें आम तौर पर ऊंची रहती हैं. अगले 15 दिनों में कीमतें नरम होने और एक महीने में सामान्य होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version