Loading election data...

Toolkit Case: Nikita Jacob की गिरफ्तारी पर लगी रोक, बॉम्बे HC से मिली राहत

Toolkit Case: टूलकिट मामले में बॉम्बे बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकिता जैकब को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने निकिता की गिरफ्तारी पर नीत सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. गिरफ्तारी के मामले में, उसे 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किया जाएगा. बता दें कि टूलकिट मामले में दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनके सहयोगी शांतनु और निकिता जैकब पर शिकंजा कसा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया था. इसके बाद दोनों ने बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) में अग्रिम ट्रांजिट बेल के लिए आवेदन किया था. शांतनु को कोर्ट से 10 दिनों के लिए अग्रिम ट्रांजिट बेल मिल चुकी है, जबकि निकिता की अर्जी पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 1:18 PM
  • टूलकिट मामले में निकिता जैकब को मिली राहत

  • बाम्बे हाईकोर्ट ने निकिता की गिरफ्तारी पर लगायी रोक

  • निकिता के सहयोगी शांतनु को पहले ही मिल चुकी है राहत

टूलकिट मामले में बॉम्बे बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकिता जैकब को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने निकिता की गिरफ्तारी पर तीन सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. गिरफ्तारी के मामले में, उसे 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किया जाएगा. बता दें कि टूलकिट मामले में दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनके सहयोगी शांतनु और निकिता जैकब पर शिकंजा कसा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया था. इसके बाद दोनों ने बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) में अग्रिम ट्रांजिट बेल के लिए आवेदन किया था. शांतनु को कोर्ट से 10 दिनों के लिए अग्रिम ट्रांजिट बेल मिल चुकी है, जबकि निकिता की अर्जी पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई.

निकिता और शांतनु दोनों उस व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्य बताये जा रहे हैं, जिसे दिशा रवि ने तैयार किया था. शांतनु की तलाश में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के बीड में उसके घर पर छापा भी मारा था, लेकिन शांतनु वहां नहीं मिला. पुलिस ने शांतनु के परिवार वालों से भी पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि टूलकिट तैयार करने में निकिता की तरह शांतनु ने भी दिशा की मदद की थी. शांतनु पेशे से मैकनिकल इंजीनियर है.

Also Read: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया गैर जमानती वारंट, …जानें क्यों?

शांतनु के खिलाफ बीड में भी केस दर्ज किया गया है. इधर पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगा रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने दिशा को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है. आप का कहना है कि बिना ट्रांजिट रिमांड के पुलिस दिशा को गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई है. कई संगठनों को दिशा को रिहा करने की मांग की है.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि दिशा ने मुंबई की वकील निकिता जैकब एवं पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक के साथ मिलकर भारत की छवि खराब करने के लिए टूलकिट बनाया और अन्य के साथ साझा किया. पुलिस का दावा है कि रवि ने इस टूलकिट को टेलीग्राम के जरिए जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को भेजा और कथित अपराध में साथ भी दिया.

Also Read: टूलकिट जांच में कई खुलासे, पुलिस को शक- ISI से हुई फंडिंग, इनकी गिरफ्तारी से उठेगा मामले से पर्दा

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version