नयी दिल्ली : कोविड-19 टूलकिट मामले (Toolkit row) में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद, कांग्रेस ने गुरुवार को ट्विटर को पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda), संबित पात्रा (Sambit Patra) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सहित कई भाजपा नेताओं के खातों को बंद करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि इन नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना और समाज में अशांति फैलाने का काम किया है. इसलिए इन सभी के अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी के अलावा भाजपा महासचिव बी एल संतोष और प्रवक्ता संबित पात्रा पर कथित तौर पर दस्तावेजों की जालसाजी का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने गुरुवार को ट्विटर को पत्र लिखकर उन चार भाजपा नेताओं और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के ट्विटर हैंडल को स्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की, जिन्होंने जाली दस्तावेज साझा किया था.
यह मामला उस समय गरमा गया जब भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कुछ पोस्ट ट्विटर पर किये और कहा कि महामारी में कांग्रेस आम लोगों की मदद नहीं कर रहा, बल्कि अपने कुछ साथी पत्रकारों और कुछ असर डालने वाले लोगों की मदद से अपना प्रचार भर कर रहा है. जबकि कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल किया है.
पिछले दो दिनों से कांग्रेस इस मामले में लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार की विफलता पर पर्दा डालने के लिए इस प्रकार की भ्रामक बातें सोशल मीडिया पर फैला रही है. इन पर आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेताओं की यह जालसाजी सफल नहीं होगी और उन्हें जेल जाना होगा.
सुरजेवाला ने संबित पात्रा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पात्रा जी आप तो अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं. ये फर्जी कागज बनाना छोड़कर जनता की सेवा करिए. देश में इस वक्त ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवा का मुद्दा है. मौत के आंकड़ों का छुपाया जा रहा है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा तरह-तरह की कहानियां गढ़ रही है. सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं.
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने एक टूलकिट तैयार किया है. इसके माध्यम से कांग्रेस प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है. इस टूलकिट को कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा ने तैयार किया है. टूलकिट का संबंध कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से है.
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना के मुश्किल भरे समय में देश की मदद की बजाए, पूरे विश्व में भारत को बदनाम करने की साजिश की है. यह सब केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया गया है. संबित पात्रा के पोस्ट को भाजपा के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है.
Posted By: Amlesh Nandan.