15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया के टॉप 100 संस्थानों में भारत के आठ, आईआईएससी को मिला 36वां रैंक

Top 100 institute in Asia, iisc, iit, times survey : एशिया के 100 बेस्ट इंस्टीट्यूट में भारत के 8 इंस्टिट्यूट शामिल हुए हैं. इनमें एक आईआईएससी और सात आईआईटी है. टाइम्स हायर एजुकेशन के इस सर्वे में आईआईएससी को 36वां रैंक मिला है. वहीं आईआईटी रोपड़ को 47वें और आईआईटी खड़गपुर 59वें नंबर पर है. बता दें कि टाइम्स एजुकेशन द्वारा हर साल एशिया के 100 टॉप संस्थानों के लिए लिस्ट जारी किया जाता है.

नयी दिल्ली : एशिया के 100 बेस्ट इंस्टीट्यूट में भारत के 8 इंस्टिट्यूट शामिल हुए हैं. इनमें एक आईआईएससी और सात आईआईटी है. टाइम्स हायर एजुकेशन के इस सर्वे में आईआईएससी को 36वां रैंक मिला है. वहीं आईआईटी रोपड़ को 47वें और आईआईटी खड़गपुर 59वें नंबर पर है. बता दें कि टाइम्स एजुकेशन द्वारा हर साल एशिया के 100 टॉप संस्थानों के लिए लिस्ट जारी किया जाता है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि इस सर्वे में भारत के 56 संस्थान शामिल हुए, जिनमें से 8 संस्थानों को टॉप 100 में जगह मिली है. इनमें आईआईटी इंदौर को 55वां स्थान और आईआईटी खड़गपुर को 59 स्थान मिला है. बताया जा रहा है कि आईआईटी रोपड़ पहली बार एशिया में टॉप 50 कॉलेज में शामिल हुआ है.

Also Read: CBSE ने फिर से शुरू की छात्रों के लिए फ्री टेली काउंसलिंग सेवा

एमरजिंग कॉलेज के सूची में आया था 11 नाम– इससे पहले दुनिया के 100 एमरजिंग कॉलेज की सूची में भारत के 11 कॉलेज ने अपना स्थान बनाया था. बता दें कि विश्व के कुल 533 संस्थानों में भारत के 56 संस्थानों को जगह मिली थी. शीर्ष 100 में भारत के 11 संस्थान शामिल हैं. सूची के अनुसार, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को 16वां स्थान मिला है. इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर 32वें, आईआईटी दिल्ली 38वें और आईआईटी मद्रास 63वें स्थान पर था. आईआईटी रोपड़, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी और अमृत विश्व विद्यापीठम को शीर्ष 100 में पहली बार स्थान मिला था.

आईआईटी दिल्ली की स्थिति में सुधार– पिछले साल की तुलना में इस बार आईआईटी दिल्ली की स्थिति में सुधार आई है. आईआईटी दिल्ली को इस बार 65वां रैंक मिला है, जबकि पिछले साल यह 91वां रैंक पर थी. वहीं आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग इंस्टाल खिसकी है. आईआईटी बॉम्बे पिछली बार 54वें नंबर पर थी, इस बार 65वें नंबर पर हो गयी है.

ये है पैमाना- टाइम्स एजुकेशन सर्वे में किसी भी संस्थान को रैंकिंग पाने के लिए 5 पैमाने को फॉलो करना पड़ेगा. इनमें टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंटरनेशनल, इंडस्ट्री इनकम है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें