Indian Richest Woman: भारत में ऐसी भी महिलाएं हैं, जिनके पास बेशुमार धन-दौलत है. इस सूची में कई महिलाएं शामिल हैं. जिनमें जिंदल ग्रुप की एमिरेटस चेयरपर्सन सावित्री जिंदल टॉप पर हैं. उनके पास करीब 40 अरब डॉलर की संपत्ति है. सावित्री जिंदल, देश के मशहूर उद्योगपति ओपी जिंदल की पत्नी हैं. ओपी जिंदल की मौत 2005 में हो गई थी. जिसके बाद सावित्री कंपनी को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल रही हैं.
रेखा झुनझुनवाला
देश की दूसरी सबसे अमीर महिला रेखा झुनझुनवाला हैं. उनके पास करीब 7.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. यानी 65 हजार करोड़ से अधिक उनकी कुल संपत्ति है. रेख झुनझुनवाला शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं.
विनोद राय गुप्ता
देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में विनोद राय गुप्ता तीसरे नंबर पर हैं. विनोद राय की कुल संपत्ति करीब 47 हजार करोड़ रुपये है. उनके पति कीमत राय गुप्ता थे, जो हैवेल्स इंडिया कंपनी के मालिक थे. उनके निधन के बाद विनोद राय गुप्ता कंपनी को चला रही हैं. इस काम में विनोद राय को उनके बेटे अनिल राय का भी साथ मिल रहा है. मां और बेटे मिलकर हैवेल्स कंपनी को जिम्मेदारी के साथ चला रही हैं.
रेणुका जगतियानी
देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में चौथे नंबर पर रेणुका जगतियानी हैं. उनके पास करीब 4.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की सीईओ हैं.
Also Read: पाकिस्तान की पगलैटी: गदहा-बकरी बेचने के बाद अब बाजार में चलाएगा प्लास्टिक का नोट
अनु रागा
देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में अनु रागा पांचवें नंबर पर हैं. फोर्ब्स की सूची में उन्हें पांचवां स्थान दिया गया है. उनके पास कुल 4 अरब डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने 1980 में अपने पति के साथ थर्मैक्स में काम करना शुरू किया था. 1996 में पति के निधन के बाद अनु रागा ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कंपनी को संभाला और आगे बढ़ा रही हैं.