18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 News: शाह के खिलाफ FIR, पाक ने UN में उठाया कश्मीर मुद्दा, आनंद मोहन की रिहाई, पढ़ें बड़ी खबरें

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में जम्मू-कश्मीर का मामला उठाया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सलाहकार प्रतीक माथुर ने लताड़ लगायी.

देश-दुनिया में सुबह से कई महत्वपूर्ण खबरें आयीं. जिसपर दिनभर चर्चा भी हुई. यूएन में पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का मामला उठाया, तो भारत ने उसे कड़ी फटकार लगा दी. इधर कांग्रेस ने भड़काऊ बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. तो बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई हो गयी है. तो आइये एक जगह पर देखें देश-दुनिया की पांच खबरें.

1. पाकिस्तान ने UN में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लगायी लताड़

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में जम्मू-कश्मीर का मामला उठाया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सलाहकार प्रतीक माथुर ने लताड़ लगायी. पूरी खबर यहां पढ़ें

2. बंगाल रामनवमी हिंसा की जांच करेगी NIA, कलकत्ता HC ने दिया निर्देश

बंगाल में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा मामले की जांच एनआईए करेगी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें

3. गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करायी शिकायत

कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. बिहार के ‘बाहुबली’ आनंद मोहन विरोध के बीच जेल से रिहा

बिहार के बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरुवार को जेल से रिहा हो गये. बुधवार को अपने बेटे चेतन आनंद की सगाई में शामिल होने और पेरौल की अवधि खत्म होने के बाद शाम 4.30 बजे उन्होंने जेल में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद उनके स्थायी रिहाई की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसके बाद आनंद मोहन को सुबह करीब 4.30 बजे सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. आईपीएल से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें