![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/392b4a2a-5bc6-4c74-a214-e23cee63f7bb/top.jpg)
उत्तर प्रदेश से अलग होकर बना राज्य उत्तराखंड आज 22 वर्ष पूरे कर चुका है. इन 22 वर्षों में उत्तराखंड ने पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया है. अगर आप घूमने के शौकीन है, तो यह खबर आपके काम की है. उत्तराखंड में कई पर्यटक स्थल ऐसे हैं, जिनकी यात्रा आप कम पैसे में कर सकते हैं. तो चलिए जानते उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों के बारे में, जिन्हें आप घूमने जा सकता है.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d53a6c1a-8c7d-4e86-9e79-e368c24553c7/rishukesh.jpg)
उत्तराखंड स्थित गंगा नदी के तट पर बसा ऋषिकेश पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. ऋषिकेश काफी खूबसूरत जगहों में से एक है. गंगा के साथ पहाड़ों का नजारा मनमोहक है. इसके अलावा ऋषिकेश में कई प्राचिन और भव्य मंदिर हैं. बताते चले कि ऋषिकेश को भारत के एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है. यहां पर्यटक काफी कम पैसे में घूम सकते हैं.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/db482265-9355-4984-8b55-1e2ee1f679bd/nanital.jpg)
इस क्रम में दूसरा नंबर नैनीताल का है. नैनीताल में वैसे पर्यटक काफी पहूंचते हैं, जिन्हें पहाड़ों में घूमने का शौक है. नैनीताल पहाड़ों की गोद में बसा है और इसे नैनी झील के भी नाम से जाना जाता है. झीलों की वजह से नैनीताल को लोग काफी पसंद करते हैं.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/3d4ed2c5-06a5-42a0-96d5-42a5bdec1d02/masuri.jpg)
मसूरी जिसे क्वीन ऑफ द हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. यह उत्तराखंड राज्य का खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से मसूरी चर्चा में रहता है, जिसकी वजर से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/4d4e988c-7a89-44cc-b9a4-1383ba842b53/kedarnath.jpg)
उत्तराखंड हिमालय पर्वत श्रृंखलाओ में पास बसा है. यहां हिन्दुओं की आस्था के कई केंद्र हैं. जिनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुक्तेश्वर आदि कई धाम हैं. इसकी वजह से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/0dd64611-2214-4451-916e-4f29b9d2642c/jim_corbett_national_park.jpg)
अगर आप उत्तराखंड आने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आप पहाड़ों और नदियों के अलावा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भी भ्रमण कर सकते हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क 500 से अधिक वर्ग मीटर में फैला है. यहां 500 से अधिक प्रजातियों के जानवर देखने को मिलेंगे.
![उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा होगा आपने ! दिल हो जाएगा बाग-बाग 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/447b9ced-f3a1-4701-91f5-295403488b53/auli_uttrakhand.jpg)
उत्तराखंड को प्राकृति ने ढेरों नवाजा है. अपनी सुंदरता की वजह से मसहूर औली, जिन्हें लोग भारत का स्वीटजरलैंड भी कहते हैं. पर्यटक यहां स्की रिसॉर्ट और आइस एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं. सर्दियों के मौसम में औली का नजारा काफी मनमोहक नजर आता है. इसलिए अक्टूबर, नवंबर के महीने में भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.