देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी, तो लंबे समय से घर में बंद लोगों ने पहाड़ों का रुख कर लिया. मसूली, मनाली, शिमला, लद्दाख जैसे तमाम इलाकों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गयी है लेकिन हैरान करने वाली बात है इन इलाकों में ज्यादातर पर्यटक बगैर मास्क, बगैर सोशल ड़िस्टेसिंग के नजर आ रहे हैं.
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम हो रही है, तीसरी लहर की चेतावनी पहले से जारी कर दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है कि देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
Also Read: Covid Cases In India : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1183 की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार से कम
केंद्र सरकार ने इन राज्यों से चिंता जाहिर की है सरकार ने सख्ती दिखायी है और नियमों का पालन करने पर फोकस करने को कहा है. सोशल मीडिया और टीवी रिपोट्स में ऐसी कई तस्वीरें जारी की जा रही है जिससे यह पता चल रहा है कि लोग अपने परिवार वालों के साथ बगैर मास्क के निश्चिंत होकर घूम रहे हैं. लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं. मसूरी कैंपटी फॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें एक साथ कई लोग नहाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से जाहिर है संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
Also Read: Kisan Andolan: राकेश टिकैत के बोल- सरकार की शर्तों पर बातचीत नामंजूर, अब क्या होगा आगे?
मसूरी में टिहरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल की तस्वीर वायरल होने के बाद अब नियमों को और सख्त कर दिया गया है. अब एक बार में 50 पर्यटक ही नहा पाएंगे.जिला प्रशासन ने यह व्यस्था की है झरने में पर्यटक आधे घंटे ही रुक पाएंगे. हूटर बजते ही पर्यटकों को झरने से बाहर निकलना होगा.