Toxic gas leakage : ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है जिससे यहां चार लोगों की मौत हो गयी है और छह लोग बीमार हो गये हैं. इन्हें स्टील प्लांट के अस्पताल में भरती कराया गया है.
Odisha: Four people dead, six people fall ill due to toxic gas leakage from a unit at Rourkela Steel Plant pic.twitter.com/TkRNSwsMOK
— ANI (@ANI) January 6, 2021
सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में यह दुर्घटना हुई है. घटना आज सुबह की है. गैस का रिसाव कैसे हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. गैस रिसाव की घटना प्लांट के कोयला रसायन विभाग में सुबह हुई, उस वक्त यहां कुल 10 श्रमिक काम कर रहे थे. मारे गये सभी कर्मचारी कॉंन्टैक्ट पर काम कर रहे थे. प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार चार श्रमिकों की मौत इकाई से कार्बन मोनोक्साइड रिसाव की वजह से हुई.
इन श्रमिकों को इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई जबकि अन्य श्रमिकों का उपचार चल रहा है. दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
Posted By : Rajneesh Anand