TRAI: देश में पिछले एक साल में 7.3 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या में हुई है वृद्धि

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(ट्राई) की वर्ष 2023-24 की वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में देश में टेली डेंसिटी 84.51 फीसदी थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 85.69 फीसदी हो गयी. इस दौरान टेली डेंसिटी में 1.39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

By Vinay Tiwari | August 20, 2024 4:02 PM
an image

TRAI: देश में टेलीकॉम क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है. इस विस्तार के कारण देश में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(ट्राई) की वर्ष 2023-24 की वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट में टेलीकॉम क्षेत्र के हासिल कई उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में देश में टेली डेंसिटी 84.51 फीसदी थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 85.69 फीसदी हो गयी. इस दौरान टेली डेंसिटी में 1.39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार देश में मार्च 2023 में मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 117.2 करोड़ थी, जो मार्च 20124 में बढ़कर 119.9 करोड़ हो गयी. डेटा की खपत भी साल दर साल बढ़ रही है. 

रिपोर्ट की अहम बातें

देश में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में देश में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या 88.1 करोड़ थी, जो मार्च 2024 में बढ़कर 95.4 करोड़ हो गयी. देश में इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या में सालाना 8.30 फीसदी की वृद्धि हो रही है. पिछले एक साल में इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या में 7.3 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी. अगर ब्रॉडबैंड का उपयोग करने वालों की बात करें तो मार्च 2023 तक इसके उपभोक्ता की संख्या 84.6 करोड़ थी, जो मार्च 2024 में बढ़कर 92.4 करोड़ हो गयी है. ब्रॉडबैंड सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ता की संख्या सालाना 9.15 फीसदी के दर से बढ़ रही है. पिछले एक साल में इस सेवा का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में 7.8 करोड़ का इजाफा दर्ज किया गया. 

Exit mobile version