23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident : राजस्थान के अजमेर में ट्रेन हादसा, 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

Train Accident : राजस्थान के अजमेर में ट्रेन हादसे का हो गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं.

राजस्थान के अजमेर से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, हादसे में सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना देर रात 1:00 बजे की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है.

रात करीब एक बजे हुआ हादसा

हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हादसे की खबर के बाद राहत बचाव दल फौरन घटनास्थल पर पहुंचा. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. कुछ यात्रियों ने मीडिया से बात की और बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है. वे सो रहे थे तभी अचानक तेज आवाज उनके कानों तक पहुंची जिसके बाद वे डर गये.

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, कपलिंग निकलने से दो टुकड़ों में बंटी मालगाड़ी, मौके पर अफरा-तफरी

डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी

राहत बचाव दल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. पटरी से उतरे डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.
राहत बचाव दल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. पटरी से उतरे डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.

हादसे के बाद जोरदार झटका लगा

जिस वक्त हादसा हुआ ज्यादातर यात्री सो रहे थे. अचानक लोगों को जोरदार झटका लगा. सीटों पर सो रहे यात्री नीचे गिर गये और सहम गये. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रेल अधिकारी देर से घटनास्थल पर पहुंचे जिससे यात्रियों के बीच नाराजगी देखी गई.

ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इसके बाद भी साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें