16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident: हर तरफ बदहवासी, चीख-पुकार के बीच अपनों को ढूंढते लोग, देखें डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Train Accident: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई. मोतीगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने के कुछ ही देर बाद ट्रेन के डिब्बे बेपटरी हो गये. हादसे के बाद पूरे ट्रेन में चीख पुकार मच गई. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल हुए हैं.

Train Accident: गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे लोगों ने सोचा भी नहीं होगा की आराम और चैन का यह सफर जल्द ही चीख पुकार में बदल जाएगा. सुकून से सफर कर रहे लोग जान बचाने के लिए दौड़ते भागते नजर आएंगे. गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा जो किसी को भी विचलित कर दे. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतरी तो हर तरफ बदहवासी नजर आया… बिखरे पड़े सामान के बीच चीख पुकार करते लोग नजर आये. हादसे के बीच भीड़ में हर शख्स अपनों की तलाश में जुटा दिखा.

Chandigarh Dibrugarh Express accident या साजिश! लोको पायलट ने कही यह बात

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियों पटरी से उतर गई. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार की दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे बेपटरी हो गये.

18071 Pti07 18 2024 000165B
Train accident: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियों पटरी से उतर गई. Photo- pti

पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे. बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास से पटरियों के पास ही बैठे दिखे, तो कई लोग अपनों को ढूंढते नजर आए. बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 के करीब लोग घायल हुए हैं. जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

18071 Pti07 18 2024 000158B 1
Train accident: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई. Photo- pti

हादसे से पहले ट्रेन के कुछ यात्री दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रहे थे, वहीं अन्य लोग आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी में थे. इसी दौरान मोतीगंज इलाके में यात्रियों को जोरदार झटका लगा और उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

18071 Pti07 18 2024 000122B
Train accident:डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियों पटरी से उतर गई. Photo- pti

न्यूज एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए एक यात्री ने बताया कि हम लोग चंडीगढ़ से सीवान जा रहे थे. बोगी नंबर बी-1 में मेरी 10 और 16 नंबर सीट थी. यहां पर ट्रेन एकदम से पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेन पलट गई और अनेक लोगों को चोटें लगी हैं. यहीं हाल दूसरी बोगियों का भी था. ट्रेन के बी2 कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि वो खिड़की के पास अपनी सीट पर बैठा था कि अचानक तेज आवाज सुनाई दी . जोर का झटका लगा और वो ट्रेन की जमीन पर गिर गया.

18071 Pti07 18 2024 000117B Copy
Train accident: हर तरफ बदहवासी, चीख-पुकार के बीच अपनों को ढूंढते लोग. Photo- pti

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन दोपहर एक बजकर 58 बजे गोंडा स्टेशन से गुजरी. अगला स्टॉपेज बस्ती था, लेकिन मोतीगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने के कुछ ही देर बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत और बचाव कार्य के लिये मौके पर पहुंचे बचावकर्मी हादसे के कारण टेढ़ी हो चुकी बोगियों में लोगों को तलाश करते नजर आये.

18071 Pti07 18 2024 000125A 1
Train accident: चीख-पुकार के बीच अपनों को ढूंढते लोग. Photo- pti

ट्रेन में यात्रियों के साथ कई बच्चे और महिलाएं भी सफर कर रही थीं. बोगी के पटरी से उतरने और बाईं ओर गिरने की तेज आवाज के बाद यात्रियों खासकर बच्चों के चीखने की आवाजें सुनाई दीं.बोगी के पलटते ही कोच धूल से भर गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया. यात्रियों ने बताया कि उन्हें बस एक दूसरे की चीखें ही सुनाई दे रही थी.

Also Read: Dibrugarh Train Accident: ‘पीएम मोदी और रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी’, केंद्र पर बरसे खरगे, कहा- हर रूट पर लागू हो कवच सिस्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें