Loading election data...

मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 मजदूरों की मौत, घर जाने के लिए निकले थे, थककर पटरी पर ही सो गये

Karmad Aurangabad: महाराष्ट्र (maharashtra train accident) के औरंगाबाद (aurangabad train accident) में ट्रैक पर सोये प्रवासी मजदूरों के ऊपर से आज सुबह ट्रेन गुजर गयी. हादसे में करीब 14 मजदूरों की मौत होने की खबर है.

By Amitabh Kumar | May 8, 2020 11:37 AM
an image

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गये. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गये थे. जालना से आ रही मालगाड़ी पटरियों पर सो रहे इन मजदूरों पर चढ़ गयी. पुलिस अधिकारी संतोष खेतमलास ने बताया कि जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर गत रात पैदल ही अपने गृह राज्य की ओर निकल पड़े थे. वे करमाड तक आये और थककर पटरियों पर सो गये. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 मजूदरों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. इस समूह के साथ चल रहे तीन मजदूर जीवित बच गये क्योंकि वे रेल की पटरियों से कुछ दूरी पर सो रहे थे.

Also Read: Vizag Gas Leak: देर रात फिर हुआ रिसाव, सहमे लोग, गांव खाली कराये गये
सुबह सवा पांच बजे हुआ हादसा

करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गये थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ‘पीटीआई-भाषा’ के अनुसार हादसे में 14 लोगों की जान गयी है.

सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे

टीवी रिपोर्ट के अनुसार सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. बदनापुर और करमाड के बीच हादसा हुआ है. सभी मजदूर औरंगाबाद से गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल ही जा रहे थे. चलते चलते रात अधिक हो गयी जिसके कारण सभी ने सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर जमा लिया. सुबह इसी पटरी से एक माल गाड़ी गुजरी और 14 मजदूर इसकी चपेट में आ गये.

Also Read: Vande Bharat Mission : विदेशों में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू शुरू, देर रात दुबई और आबुधाबी से केरल लाये गये 363 लोग
नींद में थे सभी मजदूर

बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर रेल की पटरियों पर सोये थे. वे नींद में थे जब मालगाड़ी उस रूट से निकली. नींद में होने के कारण उन्हें जरा भी संभलने का मौका नहीं मिला. सभी मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया. खबरों की मानें तो इनमें कुछ बच्चे भी थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेल दुर्घटना की खबर से मन दुखी है. मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है. वह इसपर पैनी नजर रखे हुए हैं.


लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की

रेल मंत्रालय ने बताया कि सुबह-सुबह पटरी पर मजदूरों को देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से ट्रेन उनके ऊपर से निकल गयी. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा

औरंगाबाद रेल हादसे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहत कार्य जारी है और जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिये गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया

आज सुबह औरंगाबाद करमाड रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा कर हादसे की जांच और मृतक मजदूरों के परिवारों की सहायता करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने मृतक मजदूरों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की.

Exit mobile version