Loading election data...

Train Accident: पंजाब में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, देखें वीडियो

Train Accident: पंजाब में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हुई है जिसका वीडियो सामने आया है. हादसे वाली जगह पर राहत बचाव कार्य जारी है.

By Amitabh Kumar | June 2, 2024 10:40 AM

Train Accident: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से रविवार सुबह एक बड़ी खबर आई. यहां माधोपुर के पास दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई जिसमें 2 लोको पायलट घायल हो गए. हादसे को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) सरहिंद पुलिस स्टेशन रतन लाल ने की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार सुबह करीब 3:45 बजे सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है. इसके बाद हम मौके पर तुरंत पहुंचे. दो लोको पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हादसे का वीडियो आया सामने

मालगाड़ियों के बीच टक्कर के बाद का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नीले रंग की मालगाड़ी पलट हुई है जबकि एक अन्य बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहां रेलवे की ओर से राहत बचाव का काम जारी है.

Read Also : Train Accident: दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा ओवरहेड तार, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल

दो लोको पायलट घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फतेहगढ़ साहिब में बड़ा हादसा सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर माधोपुर चौकी के पास हुआ. यहां दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया.

फतेहगढ़ साहिब में राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि लोको पायलट विकास कुमार के सिर और हिमांशु कुमार की पीठ पर चोट लगी है और उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version