Train Accident Video: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद भूख से यात्री होने लगे परेशान, ऐसे मिला खाना

Train Accident Video: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद लोग वहां फंस गए. भूख से परेशान लोगों तक ऐसा पहुंचा खाना

By Amitabh Kumar | October 12, 2024 8:19 AM
an image

Train Accident Video: तमिलनाडु में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय ‘लूपलाइन’ में चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. तिरुवल्लूर में बारिश के कारण कवरप्पेट्टई दुर्घटनास्थल पर मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी. दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य में लगभग 16 घंटे लगेंगे. इस बीच रेलवे की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिख गया- ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 12.10.2024 को 04:45 बजे एक विशेष ट्रेन उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए रवाना हुई.

Read Also : Train Accident Updates: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version