25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident : इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, वीडियो आया सामने

Train Accident : मध्य प्रदेश में इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Train Accident : मध्य प्रदेश से ट्रेन दुर्घटना की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह उस वक्त पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी. इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास पहुंच रही थी.

https://twitter.com/harfoolTaak/status/1832260783205433563

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे. यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई. पटरी को ठीक करने और रेल यातायात बहाल करने का काम जारी है.

Read Also : Jharkhand Train Accident Video : हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

इंजन से सटे दो डिब्बे पटरी से उतर गए: डीसीएम मधुर वर्मा

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) मधुर वर्मा ने बताया कि ट्रेन का निर्धारित आगमन समय सुबह 5.35 बजे था. यह दुर्घटना सुबह 5.38 बजे हुई, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी. लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और अन्य डिब्बों को बेपटरी होने से बचा लिया. इंजन से सटे दो डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ जो अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद यात्री ट्रेन से उतर गए और पास की पटरियों पर यातायात लगभग आधे घंटे तक रोक दिया गया.

हादसे के वक्त कितनी थी ट्रेन की स्पीड?

मधुर वर्मा ने बताया कि जांच के लिए एक बहु-विभागीय समिति गठित की गई है. रेल यातायात पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि स्टेशन का केवल एक प्लेटफॉर्म परिचालन के लिए बंद था. वहीं, पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, जब यह घटना हुई, तब ट्रेन पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी. जांच के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण पता चलेगा. मार्ग पर रेल यातायात सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें