Train Accident in Telangana: रेलवे ट्रैक पर एक युवक को इंस्टाग्राम रील बनाना भारी पड़ गया. युवक रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन के बगल में रील वीडियो बना रहा था और अचानक से ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. अच्छी बात यह रही कि युवक की जान बच गयी लेकिन उसे गंभीर चोट आयी है. घटना तेलंगाना की है जहां तेज रफ्तार ट्रेन के पास एक युवक इंस्टाग्राम रील बना रहा था. युवक अपनी वीडियो में चलती ट्रेन को बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं लगा कि कब वो ट्रेन के काफी करीब पहुंच गया और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. बता दें कि यह घटना बीते 4 सितंबर की है.
युवक का नाम अक्षय राज, फर्स्ट ईयर का है छात्र
टक्कर से युवक हवा में उछल गया और रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया. पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. युवक का वीडियो उसी का दोस्त बना रहा था. युवक को गंभीर अवस्था में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है. 17 साल के युवक का नाम अक्षय राज बताया जा रहा है. वह वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है. डॉक्टरों ने कहा कि उनके पैर में फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी चोटें आई हैं. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
ट्रेन के इंजन की चपेट में आया अक्षय
अक्षय अपने दो दोस्तों के साथ एक मोबाइल एप के लिए वीडियो बना रहे थे, तभी बल्हारशाह से वारंगल आ रही ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के वक्त पटरी पर काम कर रहे रेलवे के एक गैंगमैन ने कहा कि जब ट्रेन आ रही थी तब वह ट्रैक के साथ-साथ चल रहा था. और वह ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया.
Also Read: Mohali Jhula Accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें
दोस्तों ने दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं माना
गैंगमैन ने बताया कि जब ट्रेन उसके नजदीक आ रही थी तब उसके दोस्त उसे ट्रेन से दूर जाने कह रहे थे लेकिन युवक ने उनकी नहीं सुनी और ट्रेन की चपेट में आ गया. बता दें कि पहले भी ऐसे कई घटनायें सामने आ चुकी है. इससे पहले बिहार में भी चलती ट्रेन के सामने दो युवक रील्स बना रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी थी. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.