Trains Late: उत्तर भारत में कोहरे का अटैक, कम विजिबिलिटी से 29 ट्रेनें और 15 फ्लाइट्स लेट, यहां चेक करें लिस्ट

Trains and Flights Late: भीषण कोहरे की वजह से ट्रेन सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. उत्तर रेलवे की 29 ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, जबरदस्त कोहरे के कारण विमान सेवा भी प्रभावित हुई है.

By Samir Kumar | January 9, 2023 10:20 AM
an image

Trains and Flights Late: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रहे भीषण कोहरे की वजह से ट्रेन सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. उत्तर रेलवे की 29 ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, जबरदस्त कोहरे के कारण विमान सेवा भी प्रभावित हुई है. कई उड़ानों के समय में भी फेरबदल किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी

कोहरे का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर कहा कि घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी सुविधा के लिए गहरा खेद है. दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से करीब 15 उड़ानों में देरी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड के कारण कई फ्लाइट डिले हो रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है.

उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें लेट

घने कोहरे की वजह से 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का समान करना पड़ रहा है. नॉर्दन रेलवे ने जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक कई ट्रनें साढ़े चार घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं. भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, गरीब रथ 7 घंटे लेट, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11:30 घंटे लेट, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट, जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट, नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 09 घंटे लेट, दुरंतो एक्सप्रेस 13:30 घंटे लेट है.

Exit mobile version