Trains Flights Late: उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 36 ट्रेनें लेट, विमान पर भी असर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trains Flights Late: उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में है. जिसका असर रेल यातायात और उड़ानों पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

By Samir Kumar | January 10, 2023 8:55 AM

Trains Flights Late: उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में है. इसके चलते विजिबिलिटी काफी कम है. कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात और उड़ानों पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ला में कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू उड़ानें विलंबित हुईं है.

रायपुर स्टेशन: 4 से 7 घंटे देरी से पहुंच रही दर्जनभर ट्रेनें

रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. गोंडवाना एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, सारनाथ, अमरकंटक, गांधीधाम-पूरी, समता, इंटरसिटी, अहमदाबाद एक्सप्रेस,साउथ बिहार,दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस सहित दर्जन भर से अधिक ट्रेनें रायपुर स्टेशन में 4 से 7 घंटे देरी से पहुंच रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तक रोज 4 से 6 घंटे देरी से रोज आ रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन एक यात्री ने बताया कि हमारी ट्रेन का असल समय 5:50 था, लेकिन अब 7:20 दिखा रहा है. वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया, हम गोरखपुर जा रहे हैं. हमारी ट्रेन कोहरे की वजह से 9 घंटा देर से चल रही है.


दिल्ली हवाईअड्डे पर देरी से चल रही 40 उड़ानें

दिल्ली रेलवे स्टेशन एक यात्री ने बताया कि हमारी ट्रेन का असल समय 5:50 था, लेकिन अब 7:20 दिखा रहा है. वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया, हम गोरखपुर जा रहे हैं. हमारी ट्रेन कोहरे की वजह से 9 घंटा देर से चल रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण करीब 50 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से रवाना हो रही है और 18 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से आ रही है.

Next Article

Exit mobile version