25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला-कालका रेलवे लाइन पर भारी बर्फबारी के बीच चली ट्रेनें, बर्फीले नजारे देख रोमांचित हुए सैलानी, …देखें वीडियो और तस्वीरें

historic monuments, Shimla-Kalka Railway Line, Snowfall: शिमला : रेल मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के तारादेवी स्टेशन पर बर्फबारी के बीच शिमला-कालका रेलवे लाइन पर ट्रेन चलने का वीडियो क्लिप साझा किया है. ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इस रेलवे लाइन पर 24 घंटों में 50 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है.

शिमला : रेल मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के तारादेवी स्टेशन पर बर्फबारी के बीच शिमला-कालका रेलवे लाइन पर ट्रेन चलने का वीडियो क्लिप साझा किया है. ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इस रेलवे लाइन पर 24 घंटों में 50 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है.

शिमला-कालका मेल में बर्फीली प्राकृतिक नजारों के बीच सफर कर रहे सैलानी काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. देवदार, चीड़, बुरांश, बान समेत पहाड़ों के कई वृक्ष दिन में सूर्य की रोशनी में चांदी जैसे चमक रहे हैं.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐतिहासिक शिमला-कालका रेल मार्ग पर तारादेवी स्टेशन बर्फ की चादर से ढंक गया है. मालूम हो कि शिमला से कालका और कालका से शिमला के लिए प्रतिदिन चार-चार ट्रेनें चलती हैं.

रेल मंत्रालय ने शिमला स्टेशन का एक और वीडियो क्लिप साझा किया है. साथ ही कहा है कि सर्दियों में हर जगह बर्फ ही बर्फ. सर्दियों में भारी बर्फबारी के बीच शिमला स्टेशन के नजारे का अद्भुत दृश्य. टॉय ट्रेन बर्फ की चादर से ढंक गया है.

दोनों वीडियो को हजार से ज्यादा लोगों ने 20 सेकेंड के वीडियो को 16 हजार से ज्यादा और करीब तीन मिनट से ज्यादा के दूसरे वीडियो को करीब 20 हजार लोगों ने देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें