शिमला : रेल मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के तारादेवी स्टेशन पर बर्फबारी के बीच शिमला-कालका रेलवे लाइन पर ट्रेन चलने का वीडियो क्लिप साझा किया है. ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इस रेलवे लाइन पर 24 घंटों में 50 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है.
Snow, snow everywhere!
Spellbinding views of Shimla Station where so called toy train is blanketed by heavy snowfall this winter. pic.twitter.com/b8zk15n8cz
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 6, 2021
शिमला-कालका मेल में बर्फीली प्राकृतिक नजारों के बीच सफर कर रहे सैलानी काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. देवदार, चीड़, बुरांश, बान समेत पहाड़ों के कई वृक्ष दिन में सूर्य की रोशनी में चांदी जैसे चमक रहे हैं.
Spellbinding !
Taradevi Station of Shimla-Kalka heritage route covered in a blanket of snow is a sight to behold. pic.twitter.com/yOeTrpu4rF
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 5, 2021
रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐतिहासिक शिमला-कालका रेल मार्ग पर तारादेवी स्टेशन बर्फ की चादर से ढंक गया है. मालूम हो कि शिमला से कालका और कालका से शिमला के लिए प्रतिदिन चार-चार ट्रेनें चलती हैं.
Amazing Sight:
Snow clad Locomotives and snow covered tracks on Shimla – Kalka Heritage route mesmerize everyone. pic.twitter.com/7jQbdJrvvI
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 4, 2021
रेल मंत्रालय ने शिमला स्टेशन का एक और वीडियो क्लिप साझा किया है. साथ ही कहा है कि सर्दियों में हर जगह बर्फ ही बर्फ. सर्दियों में भारी बर्फबारी के बीच शिमला स्टेशन के नजारे का अद्भुत दृश्य. टॉय ट्रेन बर्फ की चादर से ढंक गया है.
दोनों वीडियो को हजार से ज्यादा लोगों ने 20 सेकेंड के वीडियो को 16 हजार से ज्यादा और करीब तीन मिनट से ज्यादा के दूसरे वीडियो को करीब 20 हजार लोगों ने देखा है.