राजस्थान में एक आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गया
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक (प्रथम) के पद पर कार्यरत योगेश दाधीच को भिवाड़ी तथा पुलिस अधीक्षक (एसओजी जयपुर) आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
राजस्थान में चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादले किये गये. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के निदेशक पद से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ राजीव पचार को हनुमानगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पचार जयपुर (ग्रामीण) में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. आईपीएस शांतनु कुमार सिंह को जयपुर (ग्रामीण) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कुमार पुलिस अधीक्षक (एटीएस) के पद पर कार्यरत थे.
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक (प्रथम) के पद पर कार्यरत योगेश दाधीच को भिवाड़ी तथा पुलिस अधीक्षक (एसओजी जयपुर) आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं डीडवाना कुचामन के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को चूरू का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को भिवाड़ी, हनुमानगढ़ व चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक तथा अलवर के जिला कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया था. उपरोक्त तबादलों के तहत इन पदों पर नए अधिकारी लगाए गए हैं.
अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया गया था 20 आईपीएस और 20 आईएएस अधिकारी का तबादला
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों का तबादला जारी है. राजस्थान सरकार ने सोमवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20-20 अधिकारियों के तबादले कर दिये. पांच जिलों के जिलाधिकारी और छह जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए है. तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दो पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार केकडी, टोंक, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, खैरथल के जिलाधिकारी बदले गये हैं. आदेश के अनुसार डा आरूषी अजेय मलिक को संभागीय आयुक्त, जयपुर नियुक्त किया गया है जबकि डॉ मनीषा अरोडा को परिवहन विभाग में आयुक्त नियुक्त किया गया है. विश्व मोहन शर्मा को केकडी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि गौरव अग्रवाल को चित्तौड़गढ, हनुमान मल ढाका को खैरथल, बचनेश कुमार अग्रवाल को झुंझुनूं एवं ओमप्रकाश बैरवा को टोंक का जिलाधिकारी बनाया गया है.
Also Read: Assembly poll in Rajasthan : राजस्थान में अब 23 नहीं 25 नवंबर को मतदान, ये है मतगणना की तारीख
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार झुंझुनूं, भीलवाडा, केकडी, शाहपुरा, गंगापुरसिटी और दूदू जिले के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये गये हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक (होमगार्ड) जयपुर पद पर कार्यरत प्रीति चंद्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर और पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश दितीय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसडीआरएफ) नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार स्थानांतरित अधिकारियों में आलोक श्रीवास्तव, आदर्श सिद्धू, देवेन्द्र विश्नोई भी शामिल हैं.