12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ ट्रांसजेंडरों को कॉम्बैट ऑफिसर बनाने को तैयार, मगर सीआईएसएफ ने…

देश के 60 से ज्यादा हवाईअड्डों (Airport) और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा संभाल रहे अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ ने सरकार को यह जवाब देने के लिये और वक्त मांगा है कि क्या ट्रांसजेंडर को बल के ‘काम्बैट आफिसर' (Combat Officer) के तौर पर भर्ती किया जा सकता है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अपनी तरह के इस पहले कदम में गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पांच अर्धसैनिक या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CISF) से हाल में टिप्पणी मांगी थी, जिससे केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को सूचित किया जा सके कि जल्द ही प्रकाशित होने वाली इस साल की सीएपीएफएस (CAPFS) सहायक कमांडेंट की परीक्षा की अधिसूचना में ट्रांसजेंडर (Transgender) श्रेणी का शामिल करना है या नहीं.

नयी दिल्ली : देश के 60 से ज्यादा हवाईअड्डों (Airport) और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा संभाल रहे अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ ने सरकार को यह जवाब देने के लिये और वक्त मांगा है कि क्या ट्रांसजेंडर को बल के ‘काम्बैट आफिसर’ (Combat Officer) के तौर पर भर्ती किया जा सकता है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अपनी तरह के इस पहले कदम में गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पांच अर्धसैनिक या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CISF) से हाल में टिप्पणी मांगी थी, जिससे केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को सूचित किया जा सके कि जल्द ही प्रकाशित होने वाली इस साल की सीएपीएफएस (CAPFS) सहायक कमांडेंट की परीक्षा की अधिसूचना में ट्रांसजेंडर (Transgender) श्रेणी का शामिल करना है या नहीं.

सहायक कमांडेट पांच सीएपीएफएस (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-CRPF, सीमा सुरक्षा बल-BSF, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-CISF, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस-ITBP और सशस्त्र सीमा बल-SSB) में अधिकारियों का शुरुआती पद होता है. बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआरपीएफ ने अपनी टिप्पणी मंत्रालय को भेजते हुए कहा कि वे ट्रांसजेंडर को अधिकारी के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे लैंगिग तटस्थता के सिद्धांत का पालन करते हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इन बलों ने अपने प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे ट्रांसजेंडर के लिए हाल में बने कानून की अपनी प्रति और कार्मिक विभाग के संबंधित दिशानिर्देश हासिल करें, जिससे नये कानून को बेहतर तरीके से समझा जा सके. सीआईएसएफ ने कहा कि उसे गृह मंत्रालय को अपना जवाब सौंपने के लिए और समय की जरूरत है, क्योंकि वह संगठन के अंदर विस्तार से मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है, खासतौर पर अपने क्षेत्रीय कमांडरों के साथ. इस बल में 1.62 लाख सुरक्षाकर्मी हैं और 350 से ज्यादा सशस्त्र सुरक्षा इकाइयां.

इस पूरी गतिविधि के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ इस प्रस्ताव को लेकर अपना दिमाग लगाना चाहता है. बल के मुख्य कामों में हवाईअड्डों, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों, सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों, परमाणु प्रतिष्ठानों आदि तैनाती स्थलों पर जनता के साथ संवाद के साथ ही उनकी जांच, तलाशी और कई बार जामा तलाशी भी शामिल है.

सीआईएसएफ आतंकवाद निरोधी और हमलों को नाकाम करने के उद्देश्य से इन प्रतिष्ठानों पर तैनात रहती है और वहां लोगों या सामान के प्रवेश और निकास के समय उसके सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि चर्चा के लिए ज्यादा समय लेने का हालांकि यह मतलब नहीं कि सीआईएसएफ इस कदम के खिलाफ है. बल सभी को बिना लैंगिग भेदभाव के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि समय मंत्रालय को समग्र जवाब उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मांगा गया है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें इस कदम के खिलाफ सीआईएसएफ की आपत्ति ठोस और वाजिब लगेगी, तो यूपीएससी की परीक्षाओं में यह व्यवस्था की जा सकती है कि ट्रांसजेंडर सीआईएसएफ को छोड़कर अन्य सीएपीएफएस में अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीमा की सुरक्षा में तैनात रहने वाले बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी ने गृह मंत्रालय को सूचित किया है कि वे ट्रांसजेंडर अधिकारी को शामिल करने के लिए तैयार है.

सीआरपीएफ ने कहा कि वह उनके शामिल होने को अनुकूल बनाएगा. सीआरपीएफ ने कहा कि हम इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना का पूरा सम्मान करते हैं. सीआरपीएफ में पहले ही काम को लेकर लैंगिक तटस्थता का माहौल है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के इस विषय पर आसन्न नीतिगत दिशानिर्देशों के मद्देनजर हमें इसे जरूरत के मुताबिक आगे सुसंगत बनाएंगे.

Also Read: अब सीआरपीएफ और आटीबीपी में भी अधिकारी बन सकेंगे ट्रांसजेंडर, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें