इएमआइ पर रोक के नियमों के अनुरूप जुटा रहे लोन के आंकड़े: सिबिल

ऋण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने कहा कि वह रिजर्व बैंक की इएमआइ चुकाने पर लगायी तीन महीने की रोक के अनुरूप ही ऋण सूचनाएं जुटा रही है, ताकि इसका असर ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर न पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 5:59 AM
an image

मुंबई : ऋण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने कहा कि वह रिजर्व बैंक की इएमआइ चुकाने पर लगायी तीन महीने की रोक के अनुरूप ही ऋण सूचनाएं जुटा रही है, ताकि इसका असर ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर न पड़े. कोरोना के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया है. इससे राष्ट्रव्यापी आर्थिक गतिविधियां ठप सी पड़ गयी हैं.

रिजर्व बैंक ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के ऋणों की मासिक किस्त चुकाने पर तीन महीने रोक लगा दी. ट्रांसयूनियन सिबिल यान में कहा कि रिजर्व बैंक की इएमआइ चुकाने पर लगी रोक के बाद हम अपने सभी साथी बैंकों और संस्थानों के साथ आंकड़े जुटाने के ढांचे पर काम कर रहे हैं. ताकि इस रोक की अवधि का ग्राहकों की ऋण चुकाने की पिछली जानकारियों और सिबिल स्कोर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े.

Exit mobile version