Loading election data...

Google Map : ‘गूगल मैप’ के सहारे जा रहे थे, कार घुस गई कुएं में

Google Map : केरल के कोच्चि में 15 फुट गहरे कुएं में कार गिर गई. इसके बाद चमत्कारिक ढंग से दंपति बच गई. वे ‘गूगल मैप’ का यूज कर रहे थे.

By Amitabh Kumar | October 12, 2024 1:38 PM
an image

Google Map : यदि आप भी कहीं घूमने जाने के लिए ‘गूगल मैप’ का सहारा लेते हैं तो सावधान हो जाएं. ऐसा न हो कि आप खतरे में पड़ जाएं और आपकी जान चली जाए. दरअसल, कुछ इसी तरह की खबर केरल के कोच्चि से आ रही है. यहां जिले के पट्टीमैटम के पास एक दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई, हालांकि हादसे में चमत्कारिक ढंग से वे बच गए.

पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़क पर एक गड्ढा था लेकिन दंपति को उसके बारे में पता नहीं था. जब कार वहां से गुजरी तो उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार पास दुकान की जा टकराई और फिर करीब के कुएं में गिर गई. शुक्रवार रात 9 बजे के बाद यह हादसा हुआ.

Read Also : Google Maps बचाएगा Traffic Challan से, ऐसे करें इस्तेमाल

‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल कर रही थी दंपति

अधिकारी की ओर से जो जानकारी दी गई वो चौंकाने वाली थी. उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार तेज रही होगी और दंपति शायद ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि जब कार को कुएं से बाहर निकाला गया तो उनके फोन पर ‘गूगल मैप’ ऐप चल रहा था. चूंकि कुएं में पानी कम था इसलिए दंपति कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल पाए तथा मदद पहुंचने तक वे कुएं के अंदर ही खड़े रहे. यदि कुआं पानी से भरा होता तो स्थिति अलग हो सकती थी. कुएं के अंदर सीढ़ी लगाकर दंपति को बाहर निकाला गया. दंपति को मामूली खरोंच आई है.

Exit mobile version