Muslim: भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?
Muslim population in India: आइए जानते हैं भारत के टॉप 5 मुस्लिम आबादी वाले राज्य कौन से हैं?
Muslim population states wise in India: भारत एक विविधता वाला देश है, जहां विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों और भाषाओं के लोग रहते हैं. यहां मुसलमानों की आबादी लगभग 14.2% है, जिससे यह हिंदू धर्म के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा धर्म बन जाता है. भारत में हिंदूओं की आबादी लगभग 79.8% है, जबकि अन्य धर्म जैसे सिख, बौद्ध, ईसाई, और जैन, प्रत्येक की जनसंख्या 1% से कम है. साल 2011 की जनगणना को आधार मानें को 2001 से लेकर 2011 के बीच मुस्लिम आबादी में 24.6% की वृद्धि हुई, जबकि हिंदू आबादी में 16.8% की वृद्धि दर्ज की गई. यह रिपोर्ट 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है, जो विभिन्न राज्यों में मुसलमानों की जनसंख्या का विवरण देती है. इन राज्यों में मुस्लिम आबादी के बढ़ने के पीछे ऐतिहासिक, सामाजिक, और आर्थिक के साथ कई अनेक कारण शामिल हैं.
असम में कितनी मुस्लिम आबादी? (What is the Muslim population in Assam)
असम में मुसलमानों की आबादी का प्रतिशत काफी अधिक है. राज्य की कुल जनसंख्या 3.1 करोड़ है, जिसमें से लगभग 34% मुसलमान हैं, यानी करीब 1 करोड़ मुसलमान यहां रहते हैं. गुवाहाटी, सिलचर, धुबरी, कोकराझार, जोरहाट, और बोंगाइगांव जैसे शहरों में मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति देखी जा सकती है. असम में मुसलमानों की संख्या में वृद्धि के पीछे ऐतिहासिक कारण हैं, खासकर 19वीं और 20वीं सदी के दौरान ब्रिटिश शासनकाल में पूर्वी बंगाल से बड़ी संख्या में मुसलमान यहां आकर बसे थे. इसके अलावा, असम की भौगोलिक स्थिति और बांग्लादेश की निकटता ने भी इस जनसंख्या वितरण में अहम भूमिका निभाई है.
पश्चिम बंगाल में कितनी मुस्लिम आबादी? (What is the Muslim population in West Bengal)
पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या 9.1 करोड़ है, जिसमें से लगभग 27% (करीब 2.46 करोड़) मुसलमान हैं. कोलकाता, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा, और हावड़ा जैसे जिलों में मुस्लिम जनसंख्या अधिक है. बंगाल का बंटवारा साल (1947) और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से निकटता का प्रभाव यहां की मुस्लिम जनसंख्या पर पड़ा है. खेती और व्यापार के अवसरों ने भी मुसलमानों को यहां बसने के लिए प्रेरित किया.
Also Read: Islam और पैगंबर मोहम्मद साहब पर रामगिरी महाराज के बयान पर बवाल, मुस्लिम समाज ने की गिरफ्तारी की मांग
केरल में कितनी मुस्लिम आबादी? (What is the Muslim population in Kerala)
केरल में भी मुसलमानों की आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2011 की जनगणना के अनुसार, केरल की कुल जनसंख्या लगभग 3.5 करोड़ है, जिसमें से 26.56% (करीब 90 लाख) मुसलमान हैं. मलप्पुरम, कोझिकोड, कोची, थिरुवनंथपुरम, और कासरगोड जैसे इलाकों में मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी है. केरल में मुस्लिम जनसंख्या का अधिक होना ऐतिहासिक और व्यापारिक कारणों से है. प्राचीन काल में अरब व्यापारियों के आगमन के साथ इस्लाम का प्रसार हुआ. इसके अलावा, यहां की शिक्षा प्रणाली और सामाजिक जागरूकता ने भी मुस्लिम समुदाय के विकास में योगदान दिया है.
यूपी में मुसलमानों की कितनी आबादी? (What is the population of Muslims in UP)
2011 की जनगणना के अनुसार, यूपी की कुल जनसंख्या लगभग 19.98 करोड़ है, जिसमें से 19.26% (करीब 3.85 करोड़) मुसलमान हैं. लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, और फ़ैजाबाद जैसे शहरों में मुस्लिम आबादी अधिक है. यहां मुस्लिम जनसंख्या की अधिकता का कारण ऐतिहासिक और सामाजिक है, विशेष रूप से मुगल काल में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण केंद्र होना. यहां के सूफी संतों के दरगाह भी मुस्लिम समुदाय को आकर्षित करते हैं.
Also Read: Delhi Richest Businessman: रोजाना 5 करोड़ का दान, जानिए कौन हैं दिल्ली के दानवीर बिजनेसमैन?
बिहार में कितनी मुस्लिम आबादी ? (What is the Muslim population in Bihar)
बिहार में भी मुस्लिम जनसंख्या काफी अधिक है. राज्य की कुल जनसंख्या लगभग 10.4 करोड़ है, जिसमें से 16.9% (करीब 1.76 करोड़) मुसलमान हैं. मुगल और ब्रिटिश काल के दौरान मुसलमान यहां आए और बस गए. बिहार के पटना, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, और भागलपुर जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में मौजूद है. खासकर सीमांचल क्षेत्र (किशनगंज, अररिया) में मुस्लिम जनसंख्या अधिक है. बिहार में मुस्लिम जनसंख्या की अधिकता का कारण ऐतिहासिक और सामाजिक है, साथ ही यहां की कृषि आधारित जीवनशैली और आर्थिक स्थितियाँ भी महत्वपूर्ण कारण हैं. (बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 2023 में जातीय जनगणना कराई थी. इसमें राज्य की आबादी 13 करोड़ से अधिक बताई गई थी)
राज्य | मुस्लिम आबादी प्रतिशत में |
असम | 34.22% |
पश्चिम बंगाल | 27.01% |
केरला | 26.56% |
उत्तर प्रदेश | 19.26% |
बिहार | 16.9% |