चेन्नई में एक जनजाति परिवार को थियेटर में प्रवेश से रोका गया, बाद में प्रबंधन ने दिया ये स्पष्टीकरण

रोहिणी थियेटर की ओर से इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया है, जिसमें थियेटर के प्रबंधन ने कहा है कि जैसे ही मामले की जानकारी प्रबंधन को मिली, उन लोगों को मूवी शुरू होने से पहले ही थियेटर में प्रवेश दिया गया.

By Rajneesh Anand | March 30, 2023 3:51 PM

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक नये विवाद को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार चेन्नई स्थित रोहिणी थियेटर में एक विशेष जनजाति के लोगों को थियेटर में प्रवेश नहीं दिया गया जबकि उनके पास थियेटर में प्रवेश के लिए जरूरी टिकट थे.


प्रबंधन ने दिया स्पष्टीकरण

रोहिणी थियेटर की ओर से इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया है, जिसमें थियेटर के प्रबंधन ने कहा है कि जैसे ही मामले की जानकारी प्रबंधन को मिली, उन लोगों को मूवी शुरू होने से पहले ही थियेटर में प्रवेश दिया गया.

परिवार के पास था वैलिड टिकट

प्रबंधन ने बताया कि कुछ थियेटर में पथु थाला मूवी दिखाई जा रही थी जिसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. जिस मूवी को यू/ए सर्टिफिकेट दिया जाता है, उस मूवी को देखने की इजाजत 12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं होती है. उस परिवार के साथ 2,6,8 और 10 साल के बच्चे थे, इसी को देखते हुए थियेटर स्टाॅफ ने उन्हें फिल्म देखने की इजाजत नहीं दी थी. हालांकि उनके पास वैलिड टिकट थे.

परिवार का फिल्म देखते हुए वीडियो जारी

लेकिन कुछ लोग जमा हो गये और स्थिति बिगड़ने लगी जिससे कानून-व्यवस्था को कुछ खतरा हो सकता था, तो हमने उस परिवार को फिल्म देखने की इजाजत दे दी थी. उस परिवार का फिल्म देखते हुए वीडियो भी हमारे पास है.

बच्चे नहीं देख सकते फिल्म

पथु थाला मूवी को यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त है. इस सर्टिफिकेट का अर्थ यह है कि उस फिल्म को बच्चे भी देख सकते हैं, लेकिन अगर बच्चे 12 साल से कम उम्र के हों, तो उन्हें अभिभावकों की देखरेख में ही फिल्म देखना चाहिए. पथु थाला मूवी सुपरहिट कन्नड़ फिल्म मुफ्ती का रीमेक है. इस फिल्में खूंखार गैंगस्टर और एक पुलिस वाले की कहानी है. पूरी फिल्म में दोनों की प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: Breaking News Live: वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पथराव, फिलहाल शांति कायम

Next Article

Exit mobile version