आजदी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान मनाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार सभी भारतीयों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा कराना और ध्वज के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है.
केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अगले महीने तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे.
आजादी का अमृत महोत्सव हर नागरिक के लिए गर्व की बात है और आजादी के पिछले 75 वर्षों के दौरान न केवल भारत की लोकतांत्रिक जड़ें गहरी हुई हैं, बल्कि विकास की दृष्टि से वैश्विक परिप्रेक्ष्य में इसका कद ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव को नए तरीके से मनाने का फैसला किया है और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर तक ले जाएगा.
केंद्र सरकार ने अभियान को सफल बनाने में अनेकानेक कदम उठा रही है. गृह मंत्रालय की माने तो तीन तरह के झंडों के उत्पादन की व्यवस्था की गई है और ये डाकघरों में उपलब्ध होंगे, इसके साथ ही लोग तिरंगे को ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे.
Also Read: Har Ghar Tiranga: अमित शाह ने ‘हर घर झंडा’ को लेकर की बैठक, 100 करोड़ लोग अपने घरों पर फहराएंगे तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान के दौरान केंद्र सरकार प्रभात फेरी को सफल बनाने की बात कही है. बयान में कहा गया है कि ‘प्रभात फेरी’ महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश के स्वतंत्रता संग्राम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा था और इसलिए राजनीतिक दलों, सरकारी संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों और सहकारी समितियों को अपने क्षेत्रों में ‘प्रभात फेरी’ को सफल बनाना चाहिए.