13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में पेपर छीनकर फाड़ने वाले तृणमूल सांसद शांतनु सेन पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड

Trinamool MP Shantanu Sen suspended शांतनु सेन ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया था. टुकड़े कर हवा में फेंक दिये.

राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को पूरे से सत्र से निलंबित कर दिया गया है. आज सरकार ने राज्यसभा में शांतनु के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया जिसे स्वीकृति मिल गयी. इस फैसले के साथ ही शांतनु पर राज्यसभा ने कड़ा फैसला लिया है.

सेन ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया था. टुकड़े कर हवा में फेंक दिये. वैष्णव उस समय उच्च सदन में पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों और इस मामले में विपक्ष के आरोपों पर बयान दे रहे थे. उनकी इस हरकत की सदन में भी निंदा हुई.

Also Read: बिहार के बाद पंजाब, गुजरात में भी स्कूल खोलने का फैसला, इन राज्यों में भी जल्द खुलेंगे स्कूल

इस हरकत के तुरंत बाद सरकार ने संकेत दे दिये थे कि इस हरकत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा, हम राज्यसभा के सभापति से संपर्क कर उनके (विपक्षी सांसदों) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका व्यवहार संसदीय मर्यादा के लिए नुकसानदेह है.

Also Read: राहुल गांधी ने मांगा गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा कहा, मेरा फोन टैप हुआ

राज्यसभा में आज कार्रवाई शुरू हुई तो सरकार ने इस मामले में शांतनु के निलंबन का प्रस्ताव सामने रखा. इस प्रस्ताव का तृणमूल कांग्रेस के सांसदो ने विरोध किया लेकिन उन्हें इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. तृणमूल इस मामले में भेदभाव का आरोप लगा रही है

गुरुवार को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई पेगासस मामले में उपसभापति हरिवंश ने बयान देने के लिे वैष्णव का नाम पुराका. इसी समय तृममूल कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे. तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री के हाथों से बयान की प्रति छीन ली और उसके टुकड़े कर फेंक दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें