29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura Assembly Elections: सीपीएम के राज में त्रिपुरा को कुछ नहीं मिला, विजय संकल्प रैली में बरसे राजनाथ सिंह

Tripura Assembly Elections: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है. ऐसे में बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य पहुंच रहे हैं. इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी त्रिपुरा दौरे पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए

Rajnath Singh in Tripura: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है. चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. चुनाव की इस गहमा-गहमी को देखते हुए सभी बड़े नेता और मंत्री राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने उनाकोटी और पश्चिम त्रिपुरा जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- त्रिपुरा के लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनका भारत से अटूट नाता है. त्रिपुरा के लोगों के लिए कनेक्टिविटी एक मुश्किल हिस्सा था, भाजपा ने 2018 से उस समस्या का समाधान किया है. त्रिपुरा के लोगों से बात करते हुए उन्होंने सीपीएम पर भी निशाना साधा.

सीपीएम पर साधा निशाना

विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीपीएम पर भी निशाना साधा. सीपीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- सीपीएम के राज में त्रिपुरा को कुछ भी नहीं मिला, 2018 से भाजपा सरकार के साथ इस राज्य को पानी, वॉशरूम और बिजली की सौगात मिली. केवल यहीं नहीं यहां रहने वाले 12 लाख से ज्यादा लोगों को भाजपा की वजह से आयुष्मान भारत कार्ड मिल चुका है.

त्रिपुरा के लोग दोबारा देंगे सेवा का मौका

जनता को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि- हमने कौशल उन्नयन को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुर में वनधन केंद्रों की शुरुआत की. हम आशा करते हैं कि त्रिपुरा के लोग हमें आने वाले चुनावों में फिर से उनकी सेवा करने का मौका देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें