DA DR Hike: त्रिपुरा में सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, डीए में हुई 12 फीसदी की बढ़ोतरी
DA DR Hike: माणिक सरकार ने त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता में 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो दिसंबर 2022 से प्रभावी होगा.
DA DR Hike: त्रिपुरा की माणिक साहा सरकार ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को न्यू ईयर (New Year 2023) का तोहफा दिया है. दरअसल, माणिक सरकार ने त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत भत्ता (DR) में 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो दिसंबर 2022 से प्रभावी होगा.
जानिए किनको मिलेगा लाभ
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए, डीआर में 12 फीसदी बढ़ोतरी किया गया है. जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 20 फीसदी हो गया और यह दिसंबर 2022 से प्रभावी होगा. सरकार के इस फैसले से 1 लाख से अधिक कर्मचारियों और 80,800 पेंशनरों को लाभ होगा.
इस राज्य में भी बढ़ा DA
मेघालय सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सरकार की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, महंगाई भत्ते में यह इजाफा जुलाई, 2022 से प्रभावी होगा. जुलाई 2022 से मेघालय के कर्मचारियों का डीए 28 प्रतिशत से बढ़ कर 32 फीसदी हो गया है. इससे पहले 29 सितंबर को केंद्र सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी थी.
जनवरी 2023 में फिर से बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA!
एआईसीपीआई आंकड़ों को देखें तो माना जा रहा है कि जनवरी, 2023 में एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. इनमें झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक, पंजाब, असम आदि शामिल हैं.