Tripura Election 2023: फिर सत्ता में लौटने की तैयारी, BJP ने कसी कमर, CM माणिक साहा ने घर-घर जाकर मांगा वोट
Tripura Election 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव से पहले अगरतला में घर-घर जाकर प्रचार किया. शाहा ने कहा कि बीजेपी इस बार भी सत्ता में वापस आएगी, क्योंकि लोगो का पार्टी में विश्वास बढ़ा है. चुनाव आयोग ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
Tripura Election 2023: त्रिपुरा की 13वीं विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने अधिसूचना जारी कर दी है. 16 फरवरी को प्रदेश में चुनाव होगा. इलेक्शन को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज दिया है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव से पहले अगरतला में घर-घर जाकर प्रचार किया. इस दौरान शाह ने कहा कि लोगों का बीजेपी पर बहुत विश्वास है क्योंकि उन्हें लगता है कि भाजपा सरकार पारदर्शी है. राज्य में आतंकवाद समाप्त हो गया है और अब शांति और समृद्धि है.
Tripura CM Manik Saha holds door-to-door campaign in Agartala ahead of Assembly elections in the state
People have a lot of faith in the BJP as they think the BJP govt is transparent. Terrorism has ended in the state & there's peace & prosperity now: Tripura CM Manik Saha pic.twitter.com/pa33l0Vi9X
— ANI (@ANI) January 22, 2023
इलेक्शन कमीशन ने जारी की अधिसूचना: इससे पहले चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवार 30 जनवरी तक अपना नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं. वहीं, 31 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों 2 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.
65,044 नए मतदाता देंगे वोट: चुनाव को लेकर एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर (ACEO) सुभाषीश बंदोपाध्याय ने कहा है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा. वहीं, चुनाव के बाद दो मार्च को वोटों की गिनती (Vote Counting) की जाएगी. इस बार चुनाव में प्रदेश के कुल 28 लाख 13 हजार 4 सौ 78 मतदाता राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें, अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है.
Also Read: आतंकी विस्फोट के बीच भारत जोड़ो यात्रा कठुआ से फिर शुरू, कड़ी सुरक्षा में चल रहे राहुल गांधी
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसीईओ ने चुनाव को लेकर कहा कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त लगा रहे हैं. मतदान वाले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक जल्द ही इलाके का दौरा करने जाने वाले हैं.
भाषा इनपुट के साथ