Tripura Election 2023 : डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा की तकदीर और तस्वीर बदली, बोले जेपी नड्डा
Tripura Election 2023 : डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा की तकदीर और तस्वीर को बदल दिया है. इस रैली में भारी संख्या में आपका जुटना ये संदेश दे रहा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली में कही ये बात
Tripura Election 2023 : त्रिपुरा में BJP का चुनावी अभियान शुरू हो गया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमरपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और अपने विरोधियों को घेरा. रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि 9 साल पहले भारत कैसा था ? घुटने टेकने वाला भारत था, फैसला नहीं लेने वाला भारत था, भ्रष्टाचारी देशों में शामिल था, आए दिन भ्रष्टाचार हुआ करते थे लेकिन पिछले 9 साल में ये आकांक्षाओं का भारत बन गया है. भारत अब दुनिया में खुद को स्थापित करते हुए मज़बूत राष्ट्र दिखता है.
Also Read: Tripura Assembly Election: भाजपा 55 और आईपीएफटी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों की हुई घोषणा
आगे रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा की तकदीर और तस्वीर को बदल दिया है. इस रैली में भारी संख्या में आपका जुटना ये संदेश दे रहा है कि त्रिपुरा विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है और अब ये नहीं रुकेगा.
विपक्ष पर करारा प्रहार
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में, कम्युनिस्टों के शासन में हमेशा भ्रष्टाचार, हिंसा, धोखाधड़ी और न जाने क्या-क्या होता था. वे दोनों अब एक साथ खड़े हो गये हैं, दोनों भ्रष्ट हैं. लेकिन त्रिपुरा को भ्रष्टाचार और कुशासन के चंगुल से बचाने के लिए भाजपा आगे आयी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले, त्रिपुरा उग्रवाद, हिंसा, बंद, हड़ताल और आतंकवाद की भूमि थी. लेकिन अब भाजपा के शासन में त्रिपुरा शांति, विकास और समृद्धि वाला राज्य बन गया है.
आदिवासी आबादी को सशक्त बनाने में पीएम मोदी ने अहम भूमिका
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पीएम आवास योजना से माध्यम से गरीब लोगों को आवास की सुविधा प्रदान की गयी है. देश की आदिवासी आबादी को सशक्त बनाने में पीएम मोदी ने अहम भूमिका निभायी है. केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रखती रही है. यह बजट भारत को एक ‘विकसित देश’ बनने में मदद करेगा और त्रिपुरा राज्य के समग्र विकास के अवसर प्रदान करेगा.