14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम अपने काम का करते हैं रिपोर्ट कार्ड पेश’, त्रिपुरा में BJP का घोषणा पत्र जारी करने के बाद बोले जेपी नड्डा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव - त्रिपुरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहें. जानें इस दौरान जेपी नड्डा ने इस दौरान क्या कहा

Tripura Election 2023 : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. अगरतला में भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी ने राजनीतिक संस्कृति बदल दी है, हम अपने काम का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करते हैं. हमने त्रिपुरा को बंद और नाकाबंदी से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.5 लाख मकान बनाए गये. त्रिपुरा में सुरक्षित पेयजल 2018 में तीन प्रतिशत था, ‘जल जीवन मिशन’ के जरिए अब यह बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है.

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे 

घोषणा-पत्र जारी करने से पहले नड्डा उदयपुर स्थित गोमती में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के दर्शन किये और पूजा की. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपस्थित रहे. पूजा करने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं जब भी त्रिपुरा आता हूं तो यहां जरूर पहुंचता हूं, यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. मेरी कामना है कि सभी मंगलमय रहें, यहां आकर मुझे एक नई उर्जा और ताकत मिलती है.

भाजपा की रैली में पहुंच रहे हैं दिग्गज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के त्रिपुरा पहुंचने के पहले प्रदेश में भाजपा की रैली लगातार आयोजित की जा रही है. इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ भी चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा पहुंचे और विरोधियों पर जमकर हमला किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है, जो किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है. त्रिपुरा एक वक्त में उग्रवाद का अड्डा था, लेकिन भाजपा के शासन में स्थिति पूरी तरह बदल गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा 16 फरवरी को त्रिपुरा में 60-सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कम से कम 50 सीट जीतेगी.

Also Read: Tripura Election 2023: त्रिपुरा के CM का डोर-टू-डोर अभियान, बोले- 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP
योगी आदित्यनाथ की रैली

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि त्रिपुरा में ‘डबल इंजन की सरकार’ द्वारा किये गये विकास की गति ‘बुलेट ट्रेन’ की रफ्तार तक पहुंच गयी है. अगर राज्य में कांग्रेस या मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सत्ता में होती तो लोग इन चीजों से वंचित रह जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें