त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी है. 1 बजे तक का जो आंकड़ा सामने आया है, उसके अनुसार कुल 51.35 फीसदी मतदान राज्य भर में हुए हैं. मतदान को लेकर महिला और पुरुषों में उत्साह स्पष्ट देखा जा रहा है. इस बीच टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने चुनाव में 31 सीटें जीतने का दावा कर दिया है.
टिपरा मोथा प्रमुख का दावा, त्रिपुरा चुनाव में उनकी पार्टी जीतेगी 31 सीटें
टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव में 31 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, हमारी मांग लोगों को संवैधानिक अधिकार दे रही है उसके बाद हम सीएम चेहरे की बात करेंगे. चुनाव के दिन हर पार्टी कहेगी, मैं भी कहूंगा कि हम 31 सीटें जीत रहे हैं.
त्रिपुरा चुनाव में 90% से अधिक होगा मतदान : देब बर्मन
टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने त्रिपुरा विधानसभा में शानदार मतदान का अनुमान लगाया. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 90% से अधिक होगा और त्रिपुरा के लोग हमें मौका देंगे. हमें पता चला है कि धनपुर और मोहनपुर में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा हिंसा हुई है. हमने धनपुर और मोहनपुर में हिंसा और EVM में गड़बड़ी की शिकायत की है. हमारी मांग लोगों को संवैधानिक अधिकार देने की है इसके बाद हम CM के चेहरे की बात करेंगे.
Agartala| I think voter turnout will be over 90% & people of Tripura will give us a chance. We got information that Dhanpur & Mohanpur have witnessed violence by the ruling party: Pradyot Bikram Manikya Deb Barman, Chief, Tipra Motha#TripuraElection2023 pic.twitter.com/VcsJnG5c8y
— ANI (@ANI) February 16, 2023
राज्य में 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालने के पात्र हैं. राज्य में 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.