भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव अपने पुराने सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. दोनों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. अपने सहयोगी को पांच सीट दी है, जबकि खुद 55 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने धनपुर सीट से जिस उम्मीदवार को मैदान पर उतारा है, उसकी इस समय जमकर चर्चा हो रही है.
जानें कौन हैं प्रतिमा भौमिक
1. बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ने धनपुर सीट से प्रतिमा भौमिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. भौमिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री में कार्यरत हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला था.
2. प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा के पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में लोकसभा में पहुंची. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शंकर प्रसाद को 305689 मतों से हराया था.
3. प्रतिमा भौमिक इससे पहले दो जीतकर विधानसभा भी पहुंची थीं. 1998 और 2018 में उन्होंने धनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. जिसमें दोनों बार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को हराया था.
4. प्रतिमा भौमिक स्नातक पास हैं. किसान परिवार से आती हैं और बेहद सामान्य उनका जीवन है. बताया जाता है कि राजनीति में उतरने से पहले वह खेती करती थीं.
वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में भाजपा ने पिछले चुनाव में किया था कब्जा
वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में भाजपा ने सरकार बनाई थी. उससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने त्रिपुरा में 25 साल तक शासन किया था. माकपा इस बार राज्य का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है.