नाॅर्थ-ईस्ट के राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. त्रिपुरा (Tripura) की 60 विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान में अबतक प्राप्त मतगणना के रुझानों में भाजपा 32 सीटों पर आगे चल रही है और उसे एक सीट पर जीत हासिल हो चुकी है. पिछले चुनाव के मुकाबले उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
त्रिपुरा में भाजपा ने इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ गठबंधन किया है. यहां भाजपा का सीधा मुकाबला विपक्षी लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से हो रहा है. आजतक टीवी चैनल के अनुसार भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि चुनाव आयोग के अनुसार 60 में से 60 सीटों का रुझान अभी मिल रहा है, जिनमें से 32 पर भाजपा और 11 पर लेफ्ट आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. टिपरा मोथा पार्टी को 11 सीटों पर बढ़त मिल रही है जो उनकी बड़ी बढ़त है. मोथा पार्टी पूर्व शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा द्वारा बनायी गयी है.
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 31 सीटों पर जीत दर्ज करनी है. इस बार चुनाव में कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.