20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura Elections 2023: बीजेपी ने 48 और कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, देखें पूरी सूची

बीजेपी ने जो 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा को टाउन बोरडोवली सीट से मैदान पर उतारा है. जबकि इस सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से मैदान में उतारा गया है.

त्रिपुरा विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जबकि कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से लड़ेंगे चुनाव

Tripura Elections 2023 : बीजेपी ने जो 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा को टाउन बोरडोवली सीट से मैदान पर उतारा है. जबकि इस सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने बताया कि चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

पीएम मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने लगायी. बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. भाजपा नेताओं अनिल बलूनी और संबित पात्रा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजिक एक संवाददाता सम्मेलन में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा की. भौमिक केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. वह त्रिपुरा से सांसद हैं.

कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने भी 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

2018 में वामपंथ के गढ़ को ध्वस्त कर बीजेपी ने बनायी थी सरकार

2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में भाजपा ने सरकार बनाई थी. उससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने त्रिपुरा में 25 साल तक शासन किया था. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व नेता और त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज प्रद्योत देब बर्मन के नेतृत्व वाली पार्टी तिपरा मोथा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन अब ऐसे किसी गठबंधन को खारिज कर दिया गया है. वहीं, माकपा इस बार राज्य का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें