कांग्रेस और वाम दल को सत्ता की भूख, PM Modi ने किया अगरतला में रोड शो, कहा- त्रिपुरा को दोनों कर देंगे बर्बाद

Tripura Elections 2023: अपने चुनावी दौरे में पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों जन कल्याण से इतर सिर्फ अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को सिर्फ सत्ता की भूख है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 6:54 PM

Tripura Elections 2023: सोमवार को अपने त्रिपुरा दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में रोड शो के साथ-साथ एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट त्रिपुरा को बर्बाद कर देंगे. चुनावी दौरे में पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर त्रिपुरा की जनता बीजेपी की सरकार बनाने का ठान चुकी है.

पीएम मोदी ने किया रोड शो: अगरतला में अपने रोड शो में पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. मोदी मोदी को देखने सड़क के दोनों ओर भीड़ जुटी हुई थी. कई लोग अपने हाथ में बीजेपी का भगवा झंडा भी लहराते नजर आये. वहीं, सड़क के दोनों किनारों पर महिलाओं की भी अच्छी तादाद मौजूद थी. रोड शो में पीएम मोदी का काफिला जहां भी गुजरा लोगों ने हाथ उठाकर मोदी-मोदी के नारे लगाये.  

इससे पहले चुनावी प्रचार के आखिरी दिन अगरतला में पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने वफादार सेवक के रूप में प्रदेश को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि अगरतला पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रवेश द्वार बन गया है, राज्य की राजधानी जल्द ही एक व्यापार केंद्र बन जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति में विश्वास करती है.

Also Read: MCD Election 2023: मेयर चुनाव में मनोनित सदस्य नहीं दे पाएंगे वोट, SC ने दी यह व्यवस्था, 17 को सुनवाई

वाम दल और कांग्रेस पर तीखा हमला: अपने चुनावी दौरे में पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों जन कल्याण से इतर सिर्फ अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को सिर्फ सत्ता की भूख है. पीएम मोदी ने कहा कि वे केरल में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं और त्रिपुरा में मैत्रीपूर्ण संबंध बनाते हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version