Tripura: पूर्व CM बिप्लब देब के पुश्तैनी घर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद लगाई आग
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया. इस दौरान उनके घर में आग लगा दी गई. हमलावरों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Tripura: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमला विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किया गया है. हमलावरों ने गोमती जिले के अंतर्गत आने वाले उदयपुर के जमजुरी में स्थित उनके घर में आग लगा दी. आग लगाने से पहले हमलावरों ने पूर्व सीएम पर भी हमला किया और कई खिड़कियों को तोड़ दिया. साथ ही हमलावरों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
हमले के पीछे सीपीएम की साजिश!
4 जनवरी को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि है. इस मौके पर वो हवन करने वाले हैं. इस हमले को सीपीएम की साजिश बताया जा रहा है. दरअसल, पुण्यतिथि के एक दिन पहले पूर्व सीएम के पैतृक आवास पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने ये हमला किया है. माकपा सरकार में मंत्री रहे काकराबान विधायक रतन भौमिक ने मंगलवार को इस तबके के लोगों के साथ बैठक की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि कम्युनिस्ट समर्थित बदमाशों ने ये हमला किया है. बिप्लब देब के पिता दिवंगत हिरुधन देब की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश और प्रदेश के बाहर के संतों की मौजूदगी में पूजा होगी. इसकी तैयारी चल ही रही थी.
वीडियो-फोटो वायरल
इस घटना को लेकर सामने आए वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि घर पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि 2018 में त्रिपुरा में जब बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. 14 मई 2022 को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह मानिक साहा को राज्य का सीएम बनाया गया.