Election Result 2023: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 मार्च को होगी जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में से किसी में भी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार गठित करेगी. आपको बता दें कि कई ‘एक्जिट पोल’ में त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक शर्मा ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. एनडीए तीनों राज्यों में सरकार बनाएगा. कई ‘एग्जिट पोल’ में त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान जताया गया है, हालांकि इसके अनुसार राजग सबसे बड़ा समूह होगा. ‘एक्जिट पोल’ में केवल नगालैंड में राजग को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का पूर्वानुमान जताया गया है.
तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और नगालैंड में यथास्थिति रहेगी. इससे वे अटकलें शांत हो गईं जिनमें दावा किया जा रहा था कि त्रिपुरा में नेतृत्व परिवर्तन देखा जा सका है. शर्मा ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा, जबकि हम नगालैंड में गठबंधन सरकार में हैं. उन्होंने कहा कि मेघालय के लिए मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा द्वारा जीती गई सीटों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा. भाजपा ने राज्य में किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया है, हालांकि एनपीपी के साथ उसकी एक सहमति है. शर्मा ने कहा कि हालांकि किसी भी राज्य में टीएमसी या कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.
वर्तमान में, त्रिपुरा में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं, जबकि नगालैंड और मेघालय में सरकारें क्रमशः नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व में हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को और नगालैंड तथा मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. परिणाम 2 मार्च को घोषित होंगे.