त्रिपुरा: महिला ने पति का सिर काटा, फिर प्लास्टिक की थैली में मंदिर में रखा दिया, जानिए बेटे ने क्या कहा
Crime News त्रिपुरा में एक महिला के द्वारा अपने पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पत्नी ने पहले अपने 50 वर्षीय पति का सिर काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर खून से लथपथ सिर को प्लास्टिक की थैली में परिवार के मंदिर में रख दिया.
Tripura Crime News त्रिपुरा में एक महिला के द्वारा अपने पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला त्रिपुरा के खोवई जिले से जुड़ा है. जहां पत्नी ने अपने 50 वर्षीय पति का सिर काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खून से लथपथ सिर को प्लास्टिक की थैली में परिवार के मंदिर में रख दिया.
तांत्रिक के द्वारा किया गया था इलाज
अतिरिक्त एसपी खोवाई अमिताभ पॉल ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में जांच जारी है और जल्द ही हत्या के रहस्य का पता चल जाएगा. वहीं, खोवई के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है. उन्होंने कहा कि दंपति के बड़े बेटे ने कहा कि उसकी मां में हाल ही में एक मनोवैज्ञानिक विकार विकसित हो गया था और एक स्थानीय तांत्रिक द्वारा उसका इलाज किया गया था.
Tripura | A woman allegedly beheaded her 50-year-old husband and kept the blood-soaked head in a plastic bag at the family's temple in Khowai district
"Investigation is underway & soon the mystery behind the murder will be unearthed," said Amitabha Paul, Additional SP Khowai pic.twitter.com/ptHLowF5Sn
— ANI (@ANI) March 12, 2022
जानिए बेटे ने क्या कहा…
खोवई जिले के इंदिरा कॉलोनी गांव स्थित आवास से 42 वर्षीय आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया. वह वहां अपने पति रवींद्र तांती और दो नाबालिग बेटों के साथ रह रही थी. रवींद्र एक दिहाड़ी मजदूर था. महिला के बड़े बेटे ने कहा कि मेरी मां हमेशा शाकाहारी रही है. लेकिन, कल रात उसने चिकन खाया था और हम सब सो गए. अचानक मैं उठा और देखा कि मेरे पिता का सिर काट दिया गया था. मेरी मां को खून से लथपथ एक धारदार हथियार के साथ खड़ा देखकर मैं चौंक गया. जब हमने शोर मचाया, तो वह कमरे से बाहर निकली और मेरे पिता का सिर हमारे मंदिर में रख दिया.
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया दौरा
एसपी ने पीटीआई भाषा को बताया कि इसके बाद उसने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हमने शव बरामद कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है. एक जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और सबूत जुटाए हैं. आरोपी की मानसिक बीमारी के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि वह डॉक्टर की रिपोर्ट के बिना उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.
Also Read: गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 38 गिरफ्तार, फोटो को मॉर्फ कर देते थे धमकी