16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Case : रिपब्लिक टीवी पर गिरी गाज, CEO विकास खानचंदानी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trp Case : republic tv के CEO विकास खानचंदानी पर टीआरपी मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. रविवार सुबह उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों TRP मामले को लेकर केस दर्ज किया था जिसके बाद आज रिपब्लिक टीवी के सीईओ की गिरफ्तारी हुई है.

रिपब्लिक टीवी (republic tv) के सीईओ विकास खानचंदानी पर टीआरपी मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. रविवार सुबह उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों टीआरपी मामले को लेकर केस दर्ज किया था जिसके बाद आज रिपब्लिक टीवी के सीईओ की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि इस केस में उनसे कई बार पूछताछ मुंबई पुलिस कर चुकी है. इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार और चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को भी मुंबई पुलिस ने एक पुराने केस में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

Also Read: Post Office Savings Account Latest Updates : डाकघर में आपका बचत खाता हो जाएगा बंद! जान लें यह जरूरी बात नहीं तो…

रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख घनश्याम सिंह को भी इससे पहले कथित फर्जी टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वांट) मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. विकास खानचंदानी की गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा 12 लोगों की गिरफ्तारी पहले की गई है.

Also Read: DATA Leaked : 70 लाख बैंक खातों पर लगेगी सेंध ? जानिए क्या आपका अकाउंट भी हो जाएगा खाली

यहां चर्चा कर दें कि टीआरपी घोटाले का खुलासा पिछले महीने उस वक्त हुआ जब ब्रॉडकास्ट ऑडिंयस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कुछ चैनल टीआरपी के आंकड़ों में छेड़छाड़ करने का काम कर रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें