TRS ने BJP को दिया बुलडोजर विरोधी संदेश, कहा- ‘अटूट तेलंगाना और केसीआर’

बुलडोजर पर लगे पोस्टर राष्ट्रीय स्तर पर और तेलंगाना में भी भाजपा को टक्कर देने के टीआरएस के बड़े गेमप्लान का हिस्सा हैं. वास्तव में, टीआरएस पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा को निशाना बना रही है, खासकर केंद्र में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 12:56 PM
an image

तेलंगाना में इन दिनों सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भाजपा पर हमलावर है. दरअसल, राज्य की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है. टीआरएस ने भाजपा पर हमला करने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है. बुलडोजर पर होर्डिंग्स लगाकर टीआरएस ने शुक्रवार को कहा, अटूट तेलंगाना और केसीआर. राज्य में अगले साल चुनाव होने से पहले टीआरएस सीट जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.


उपचुनाव में भाजपा और टीआरएस के बीच टक्कर

मुनुगोड़े में शुक्रवार को केसीआर की जनसभा के लिए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) हरकत में आ गई. बुलडोजर पर लगे पोस्टर राष्ट्रीय स्तर पर और तेलंगाना में भी भाजपा को टक्कर देने के टीआरएस के बड़े गेमप्लान का हिस्सा हैं. वास्तव में, टीआरएस पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा को निशाना बना रही है, खासकर केंद्र में.

मुफ्त की सौगात मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुफ्त की सौगात मुद्दे पर हो रही बहस पर भी मोदी सरकार को घेरा था. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार संघीय मूल्यों को नुकसान पंहुचा रही है, राज्यों को वित्तीय रूप से कमजोर कर रही और शक्तियों को केंद्रीकृत कर रही है. आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने दूध और कब्रों के निर्माण सहित विभिन्न वस्तुओं पर कर लगाकर गरीब और मध्यम वर्ग पर भारी बोझ डाल दिया है.

Also Read: आखिर तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव क्‍यों कर रहे हैं नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार ? बतायी वजह
मुनुगोड़े उपचुनाव में टीआरएस का समर्थन करेगी भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को घोषणा की कि वह मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का समर्थन करेगी. भाकपा की तेलंगाना इकाई के सहायक सचिव पल्ला वेंकट रेड्डी ने नलगोंडा जिले के मुनुगोड़े में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में टीआरएस की एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया और सत्तारूढ़ दल को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की.

Exit mobile version