साइबर फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने मिलाया Truecaller से हाथ

ऑनलाइन फ्रॉड और क्राइम पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने TrueCaller के साथ हाथ मिलाया है. इन दोनों ने ही एक समझौते (MoU) पर इस हस्ताक्षर भी किया है. धोखाधड़ी करने वालों की पहचान करने के लिए अब दिल्ली पुलिस को ट्रूकॉलर की मदद मिलेगी.

By Vyshnav Chandran | March 14, 2023 4:35 PM
an image

Delhi Police and TrueCaller : देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड और क्राइम के किस्से आये दिन बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी अपने मकसद को पूरा करने के लिए रोज नये हथकंडे अपना रहे है. धोखाधड़ी करने वाले इन्हीं लोगों पर शिकंजा कसने के लिए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कॉलर आईडी वेरिफिकेशन प्लैटफॉर्म TrueCaller के साथ हाथ मिलाया है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रूकॉलर के साथ समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर भी किया है.

कैसे साबित होगा मददगार

समझौता होने की वजह से लोगों को सरकारी कर्मचारी/अधिकारियों और मंत्रियों की तस्वीरें लगाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों से बचने में काफी मदद मिल सकेगी. बता दें अब TrueCaller केवल कॉलर की आईडी ही नहीं दिखायेगा. बल्कि, दिल्ली पुलिस के तरफ से दिए गए उन फोन नंबरों को चिन्हित भी करेगा, जिनके खिलाफ उत्पीड़न, घोटाले या अन्य रजिस्टर्ड मामलों के संबंध में शिकायतें मिल चुकी है. दिल्ली पुलिस के इस पहल की बदौलत अब दिल्लीवासियों को खुद को इस तरह के फ्रॉड से बचाने में और अलर्ट रहने काफी मदद मिलेगी.

Exit mobile version