21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर ट्रंप ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर को बताया पाक का हिस्सा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने भारत का एक विवादित नक्शा दिखाकर एक नये विवाद को तूल दे दिया है.

न्यूयॉर्क :अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने भारत का एक विवादित नक्शा दिखाकर एक नये विवाद को तूल दे दिया है. नक्शे में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जम्‍मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया. साथ ही भारत को भी बाइडेन के प्रभाव वाला देश करार दे दिया है.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने चुनाव में समर्थन को लेकर विश्व का एक नक्शा पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया था. भारत का भी गलत नक्शा दिखाते हुए इसमें कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों को अलग तरीके से दिखाया गया.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बीच जूनियर ट्रंप ने विश्व के नक्शे के साथ एक ट्वीट कर कहा कि वह मानचित्र के जरिए चुनाव को लेकर अपना अनुमान जता रहे हैं. एक तरीके से उन्होंने दिखाया कि कुछ देशों को छोड़कर सारी दुनिया उनके पिता और रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन कर रही है.

नक्शे में कैलिफोर्निया राज्य, भारत, मैक्सिको, लाइबेरिया, क्यूबा, चीन को नीले रंग में दिखाते हुए कहा कि यहां से डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन मिल रहा है. भारत को नीले रंग में दिखाया गया, लेकिन जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर को लाल रंग में दिखाया गया. नक्शे में भारत की सीमा का भी गलत चित्रण किया गया. कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत के रंग से अलग दिखाने के लिए जूनियर ट्रंप की ट्विटर पर जमकर आलोचना की गयी.

Also Read: सिखों से छिनी करतारपुर गुरुद्वारे के रखरखाव की जिम्मेदारी, इस कारण पाकिस्तान ने चली ऐसी चाल

Posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें