Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप से भारतीय नागरिक की मौत, शोक में डूबा परिवार

भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन दोस्त चलाया है. जिसमें भारत के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने भूकंप प्रभावित तुर्किये में एक ढही हुई इमारत के मलबे से आठ साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला भी है.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2023 9:18 PM
an image

तुर्की और सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय नागरिक की भी मौत की भी जानकारी मिल रही है. तुर्की में भारतीय दूतावास ने लापता भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि कर दी है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया और बताया, छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्किये में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है.

तुर्की में भूकंप से भारतीय नागरिक की मौत, शोक में डूबा परिवार

तुर्की में आया शक्तिशाली भूकंप से एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गयी. उत्तराखंड कोटद्वार के रहने वाले विजय कुमार, जो भूकंप आने के बाद लापता हो गये थे, 6 दिन बाद उनके मौत की पुष्टि भारतीय दुतावास ने कर दी है. इधर उनके निधन से कोटद्वार स्थित आवास पर पूरा परिवार शोक में डूब गया है. उनका शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे के बीच पाया गया था. वो हपने पीछे परिवार में मां, पत्नी और 6 साल के बच्चे को छोड़कर गये हैं.

भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत, जारी है ऑपरेशन

भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन दोस्त चलाया है. जिसमें भारत के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने भूकंप प्रभावित तुर्किये में एक ढही हुई इमारत के मलबे से आठ साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला भी है. एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांतेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया गया. एनडीआरएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार को इसी इलाके से छह साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला था. प्रवक्ता ने बताया, बचावकर्मियों ने अब तक मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला है और 13 शव निकाले हैं. एनडीआरएफ का बचाव अभियान सात फरवरी से तुर्किये के प्रभावित इलाकों में जारी है.

99 सदस्यीय भारतीय टीम कर रही तुर्की में बचाव कार्य

99 सदस्यीय टीम तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत प्रदान कर रही है. जिसमें 13 डॉक्टरों, ऑर्थो, जनरल सर्जन, बेस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, लॉजिस्टिक ऑफिसर्स और तीन चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं.

तुर्की में भूकंप से अबतक 24 हजार लोगों की मौत

7.8 और 7.5 तीव्रता के आए भूकंप के दो बड़े झटकों से तुर्किये और सीरिया में भारी तबाही आई है और अबतक 24 हजार से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जबकि लाखों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. विनाशकारी भूकंप से 12 हजार इमारतें या तो ध्वस्त हो गई हैं या गंभीर रूप से क्षतिग्रसत हैं. तुर्की और सीरिया में आये ताजा भूकंप ने वर्ष 2011 में जापान के फुकिशिमा में आए भूकंप और सुनामी में जान गंवाने वालों की संख्या 18,400 को भी पीछे छोड़ दिया है.

Exit mobile version