12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां वैक्सीन लेने वालों को मिलेंगे टीवी, मोबाइल फोन और कंबल, मणिपुर में तीन दिन चलेगा वैक्सीनेशन अभियान

Vaccination in Manipur: वैक्सीनेशन अभियान में जो लोग कोरोना का टीका लगवायेंगे, उन्हें टेलीविजन, मोबाइल फोन और कंबल पुरस्कार में दिया जायेगा.

इंफाल: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए देश में मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कैंप लगाये जा रहे हैं. मणिपुर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है.

तीन दिन तक चलने वाले इस वैक्सीनेशन अभियान में जो लोग कोरोना का टीका लगवायेंगे, उन्हें टेलीविजन, मोबाइल फोन और कंबल पुरस्कार में दिया जायेगा. पश्चिमी इंफाल जिला के डीसी किरण कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान 24 अक्टूबर से शुरू होगा.

पश्चिमी इंफाल के डीसी ने कहा कि 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को जीएम मॉल, पोलोग्राउंड और थंगल बाजार धर्मशाला में वैक्सीनेशन केंद्र बनाये जायेंगे. यहां जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आयेंगे, उन्हें एक बंपर ड्रॉ में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.

Also Read: दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा भारत, ग्लोबल कोविड 19 समिट में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पश्चिमी इंफाल के डीसी ने बताया कि इन तीन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वाले लोग बंपर ड्रॉ में टीवी, मोबाइल फोन और कंबल जीत सकते हैं. बंपर ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार टेलीविजन रखा गया है. दूसरा पुरस्कार मोबाइल फोन और तीसरा पुरस्कार कंबल है.

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में कोरोना के 1,444 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी, जिसके साथ ही वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 1,893 हो गयी है. पूर्वोत्तर के इस प्रदेश में कोरोना से अब तक 1,19,208 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 1893 की मौत हुई.

मणिपुर में अब तक कोरोना वैक्सीन के 18,15,484 डोज लोगों को लगाये जा चुके हैं. 12,35,197 लोगों ने कोरोना की पहली खुराक ली है, जबकि 5,80,287 लोगों को दूसरी डोज भी लग गयी है. यानी मणिपुर में 5.80 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा चक्र मिल चुका है. सरकार तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन करना चाहती है, ताकि संक्रमण से मौतों को रोका जा सके.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें