11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन पांच Tweets की साल 2020 में खूब रही चर्चा, पीएम मोदी, महेंद्र सिंह धौनी और रतन टाटा भी है‍ं शामिल

Twitter 2020: दुनियाभर में कोरोना संकट के साल 2020 खत्म होने वाला है. इस साल कोरोना वायरस को लेकर खूब बातें हुई. कोरोना संक्रमण ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक बदला. दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों ने लाइफ-स्टाइल से जुड़ी बातें की. इन सबके बीच ट्विटर पर कई ट्वीट्स ऐसे रहे, जिसकी खूब चर्चा भी हुई.

Twitter 2020: दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच साल 2020 खत्म होने वाला है. इस साल कोरोना वायरस को लेकर खूब बातें हुई. कोरोना संक्रमण ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक बदला है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों ने लाइफ स्टाइल से जुड़ी बातें की. इन सबके बीच Twitter पर कई Tweets ऐसे रहे, जिसकी खूब चर्चा हुई. यहां पढ़िए 2020 के पांच सबसे चर्चित Tweets कौन रहे?


राजनीति के क्षेत्र में पीएम मोदी टॉप

भारतीय राजनीति में पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले सबसे बड़े नेता हैं. पीएम मोदी का दीपक जलाते एक Tweet यूजर्स ने खूब पसंद किया था. 5 अप्रैल को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रात 9 बजे पीएम मोदी ने दीपक जलाते फोटो पोस्ट की थी. उसे सबसे ज्यादा शेयर किया गया था.

https://twitter.com/msdhoni/status/1296362680580636672
महेंद्र सिंह धौनी का ट्वीट बना यादगार

खेल में महेंद्र सिंह धौनी का जलवा दिखता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पीएम मोदी के प्रशंसनीय पत्र को Tweet किया था. उस Tweet को 78 हजार से ज्यादा Retweet और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे. 20 अगस्त के Tweet में पीएम मोदी ने धौनी की तारीफ की थी.


रतन टाटा के ऐलान पर सोशल बज

बिजनेसमैन रतन टाटा के एक Tweet की काफी चर्चा हुई थी. रतन टाटा ने 28 मार्च को कोरोना संकट में 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. उनके ऐलान की देश और विदेशों में खूब चर्चा हुई थी.


इस कारण अमिताभ बच्चन की चर्चा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद Tweet किया था. उनका Tweet सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उनके Tweet को 4.43 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. 1.50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना की थी.


विजय की सेल्फी के लाखों दीवाने

Twitter India के ईयर एंडर के मुताबिक इस साल तमिल सुपरस्टार विजय के एक Tweet ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. एक्टर विजय ने 10 फरवरी को फैन्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. उसे भारत में सबसे ज्यादा Retweet मिला था. 1.62 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक्टर विजय के Tweet को Retweet किया था. 3.81 लाख से ज्यादा यूजर्स ने उनकी फैन्स के साथ सेल्फी पंसद की थी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें